वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की शुरुआत होने वाली है। डब्लूटीसी 2023 (WTC 2023) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हमारा ध्यान इस डब्लूटीसी फाइनल पर है और हम उसके बारे में नहीं सोचते कि पुराने आईसीसी इवेंट्स में क्या हुआ था।
हमें पता है कि हमने क्या जीता है और क्या नहीं: रोहित शर्मा
दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कई देशी-विदेशी पत्रकारों के सवालों का सटीक जवाब दिया। उनमें से एक पत्रकार ने रोहित से पूछा कि, भारत पिछले कई सालों से एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है, तो क्या उस चीज का भी भारतीय टीम या खिलाड़ियों पर अतिरिक्त दबाव है?
इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि,
"नहीं! देखिए, हम लोगों को पता है कि हमने क्या जीता है और क्या नहीं जीता है। बार-बार उस चीज के बारे में सोचने का कोई मतलब है नहीं। पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के वक्त जब हम ऑस्ट्रेलिया में थे, हमे ये सवाल तभी भी किया गया था, और तभी भी मैंने यही जवाब दिया था कि खिलाड़ियों को पता है कि इंडिया ने कब जीता है और कब नहीं, तो उसके बारे में बार-बार सोचना, मुझे नहीं लगता कि जायज है।"
उन्होंने आगे कि,
"आपको इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि अभी क्या स्थिति है और हम कैसे अच्छा कर सकते हैं। सारे खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ का ध्यान इसी पर है कि हम इस मैच में कैसे अच्छा कर सकते हैं और जीत सकते हैं। क्योंकि जो हो चुका है और जो आगे होने वाला है, उसके बारे में कुछ भी सोचने का कोई मतलब है नहीं। वर्तमान के बारे में सोचना ज्यादा जरूरी है तो हमारी टीम का पूरा ध्यान फिलहाल इस मैच पर है कि इस मैच को हम कैसे जीत पाएंगे।"
रोहित शर्मा ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिच, कंडीशन, मौसम, प्लेइंग इलेवन समेत कई मुद्दों पर बात की। कप्तान के मुताबिक स्क्वॉड के सभी 15 खिलाड़ियों को तैयार रहने को कहा गया है। मैच के दिन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बेस्ट कॉम्बिनेशन को तय किया जाएगा।