वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में भारतीय टीम काफी संघर्ष कर रही है। इस मैच में भारत के लिए पहले दो दिन ज्यादा अच्छे नहीं रहे, लेकिन तीसरे दिन अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rhane) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने थोड़ी वापसी जरूर कराई। एक तरफ से रहाणे ने 89 रनों की एक शानदार पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ से शार्दुल ने ठाकुर ने भी 51 रनों की एक बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया को इस फाइनल मैच में जिंदा रखा है।
ओवल में शार्दुल ठाकुर ने बनाया शानदार रिकॉर्ड
शार्दुल ठाकुर ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी के बदौलत एक नया रिकॉर्ड बनाया है। शार्दुल के इस नए रिकॉर्ड ने उन्हें सर डॉन ब्रेडमैन और एलन बॉर्डर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। दरअसल, ओवल के मैदान शार्दुल ने लगातार तीसरी बार टेस्ट अर्धशतक लगाया है। उनसे पहले ऐसा कारनामा सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ही किया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व बल्लेबाज सन डॉन ब्रेडमेन का नाम है। उन्होंने 1930 से 1934 के बीच में इंग्लैंड के इस मैदान पर लगातार 3 बार 50 से ज्यादा रन बनाए थे।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एलन बॉर्डर का नाम शामिल है। एलन बॉर्डर ने सन् 1985 से 1989 के बीच में इंग्लैंड के इस मैदान पर लगातार तीन बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया था।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अब भारत के शार्दुल ठाकुर का नाम आ गया है। शार्दुल ठाकुर भी 2021 से 2023 के बीच इंग्लैंड के इस मैदान पर तीन बार 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
ओवल में शार्दुल का लगातार तीसरा अर्धशतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की पहली पारी में आया, जब भारतीय टीम 152 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। शार्दुल ने 109 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली और अंजिक्य रहाणे के साथ मिलकर 109 रनों की साझेदारी की और टीम इंडिया का स्कोर 296 रनों तक पहुंचाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 469 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी।