WTC 2023 : पूर्व भारतीय दिग्गज ने अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया में वापसी पर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- 'खुद को साबित करना होगा'

India Nets Session
15 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं रहाणे

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनिल गवास्कर (Sunil Gavaskar) ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की टीम इंडिया (Indian Cricket Team) में वापसी को लेकर बड़ी बात कही है। इस महान खिलाड़ी ने कहा है कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में रहाणे के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा।

7 से 11 जून के बीच होने वाले इस बड़े मुकाबले में रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज की 15 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

नंबर 5 पर कारगर साबित होंगे रहाणे- सुनिल गवास्कर

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए, भारतीय महानायक ने कहा है कि रहाणे को इंग्लैंड में खेलने का बहुत अनुभव है और वे भारत के लिए नंबर 5 पर महत्वपूर्ण होंगे। गावस्कर ने यह भी कहा है कि 34 वर्षीय रहाणे को मैच में खुद को साबित करने का मौका मिलेगा और उन्हें लगता है कि रहाणे में अभी भी काफी क्रिकेट बाकी है। वह आशा कर रहे हैं कि रहाणे दोनों हाथों से इस अवसर को भुनाएंगे और भारतीय टीम में वापसी करेंगे। गवास्कर ने कहा,

उन्होंने इंग्लैंड में खेलकर, वहां रन बनाकर, बहुत अनुभव हासिल किया है। इसलिए, हाँ, मुझे लगता है कि वह नंबर 5 पर महत्वपूर्ण होंगे। हाँ, मैं यह मानता हूँ कि उन्हें खुद को साबित करने की ज़रूरत है, मुझे अभी भी लगता है कि उनमें अभी भी बहुत सारा क्रिकेट बाकी है, और यह उनके लिए एक अद्वितीय अवसर है। मैं उम्मीद कर रहा हूँ कि वह इस अवसर को अपने सारे अनुभव के साथ भुनाएंगे और भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकेंगे।

बता दें कि भारतीय टीम से ड्राप होने के बाद, रहाणे ने घरेलू सर्किट में वापसी की, जहां उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम की कमान संभाली। भारतीय बल्लेबाज ने इस वर्ष चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में एक शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने खुद को टी20 प्रारूप में परिवर्तित किया। रहाणे ने इस सीजन अपने खेले 14 मैचों में 326 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 172.49 का रहा।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment