भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून यानी आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC Final) का फाइनल मैच शुरू होने वाला है। इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि टीम इंडिया (Team India) ने यहां तक पहुंचने के लिए पिछले सालों में काफी मेहनत की है। ऐसे में टीम के सभी खिलाड़ियों के लिए यह एक रोमांचक अवसर है।
आपको बता दें कि डब्लूटीसी 2021-23 की अंक तालिका में भारत 18 मैचों में 127 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 19 मैचों में 152 अंक पहले स्थान यानी टॉप रहने में कामयाबी हासिल की। अब ये दोनों टीम फाइनल मैच में पहुंची है, जो लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में भारत के कोच राहुल द्रविड़ ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'फॉलो द ब्लूज' में बातचीत करते हुए कहा कि,
इस मैच को फिर से खेलना सभी खिलाड़ियों के लिए काफी रोमांचक होगा। मुझे लगता है कि यह दो साल की कड़ी मेहनत है, जिसकी वजह से ऐसा (फाइनल में पहुंचना) हो पाया है। पूरे सीजन में इतने सारे उतार-चढ़ाव और फिर इस मैच को खेलने का मौका पाना, मुझे लगता है कि निश्चित रूप से योग्य है और खिलाड़ियों ने निश्चित रूप से इसे अर्जित किया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे साइकिल में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ ने कहा कि ,
"हाँ, यह बहुत मजेदार रहा है और मैंने इसका आनंद लिया है और यह बहुत सारे खिलाड़ियों के साथ काम करने और उनके साथ अच्छे रिस्ते बनाने का एक अच्छा अवसर था। उनकी यात्रा का हिस्सा बनना सच में अच्छा है, वे अपने-अपने करियर में भी अलग-अलग चरणों में बहुत अलग लोग हैं।”
आपको बता दें कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले साइकिल यानी 2021 में भी फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन तब न्यूज़ीलैंड की टीम से भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर फाइनल तक पहुंची है, जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है।