पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली (Basit Ali) ने भारत (Indian Cricket Team) और आस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम पर बड़ा आरोप लगाया है। अली ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले के दूसरे दिन गेंद को टैंपर करने का प्रयास किया है।
52 वर्षीय बासित अली ने इसका उदाहरण देते हुए कहा कि डयूक्स गेंद कम से कम 40 ओवरों के बाद ही रिवर्स स्विंग करती है, लेकिन पैट कमिंस के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने केवल 15 ओवरों के बाद ही उसे रिवर्स करने में सफलता प्राप्त की, जिसके कारण उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और अन्यों को ऑउट किया।
अंपायर और कमेंटेटर पर भी नहीं पकड़ पाए ऑस्ट्रेलिया की गड़बड़ी – बासित अली
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इस घटना पर अंपायर और कमेंटेटर को आड़े हाथों लिया और कहा कि वो भी ऑस्ट्रेलिया की गेंद से छेड़–छाड़ को नहीं पकड़ पाए। अली ने कहा,
सबसे पहले, मैं कमेंट्री बॉक्स से मैच देख रहे लोगों और अंपायरों के लिए तालियाँ बजाना चाहूँगा। ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट रूप से गेंद के साथ गड़बड़ी की और कोई इस पर बात नहीं कर रहा है। कोई बल्लेबाज यह नहींं सोच रहा है कि 'क्या हो रहा है?' सबसे बड़ा उदाहरण है कि बैटर्स गेंद को छोड़ते हुए आउट हो रहे हैं।
अली ने आगे साक्ष्य देते हुए बताया कि कैसे बाॅल के साथ छेड़-छाड़ की गयी। अली ने कहा,
सबूत के तौर पर मैं आपको बताता हूं कि 54वें ओवर तक जब शमी गेंदबाजी कर रहे थे तब चमक गेंद के बाहरी हिस्से पर थी और गेंद स्टीव स्मिथ के पास वापस आ रही थी। इसे रिवर्स स्विंग नहीं कहा जाता है। रिवर्स स्विंग तब होता है जब चमक गेंद के अंदरी तरफ होती है और गेंद वापस आती है। 16वें, 17वें और 18वें ओवर को देखें, जिस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए उस गेंद की चमक को देखें। मिशेल स्टार्क के पास गेंद थी, जिसमें चमक गेंद के बाहरी हिस्से की ओर इशारा कर रही थी, लेकिन गेंद उसकी विपरीत दिशा में चल रही थी। जडेजा ने गेंद को ऑन-साइड पर मारा था और गेंद पॉइंट के ऊपर उड़ रही थी। क्या अंपायर अंधे हो गए हैं? भगवान जाने कौन सब वहां बैठे हुए हैं, जो इतनी सरल चीज को नहीं देख सकते।