WTC Final : टीम इंडिया से जुड़ा दिग्गज तेज गेंदबाज, BCCI ने साझा की जानकारी

Photo Courtesy : BCCI Twitter/Getty Images
Photo Courtesy : BCCI Twitter/Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के अरुंडेल शहर में मौजूद हैं, जहाँ सभी खिलाड़ी आगामी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल के लिए अभ्यास कर रहे हैं। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बैच के अनुसार इंग्लैंड पहुंचे, जिसमें अंत में नंबर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का आया। कल शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे ने अभ्यास में पहली बार हिस्सा लिया, तो आज मोहम्मद शमी टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं। बीसीसीआई ने उनके जुड़ने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।

Ad

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर शमी का फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि, 'देखिये कौन टीम इंडिया का ट्रेनिंग सेशन ज्वाइन करने के लिए अरुंडेल कैसल क्रिकेट क्लब आया है।' आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने हाल ही में आईपीएल फाइनल में शिरकत की थी, जहाँ उनकी टीम गुजरात टाइटन्स को हार नसीब हुई। हालांकि फाइनल मैच खेलने वाले रविन्द्र जडेजा, शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे उनसे एक दिन पहले इंग्लैंड पहुँच गए थे। मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सबसे ज्यादा विकेट प्राप्त करते हुए उन्होंने पर्पल कैप भी हासिल की।

Ad

मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड पहुँचने से पहले साझा की थी इन्स्टाग्राम पोस्ट

लंदन रवाना होने से पहले मोहम्मद शमी ने एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर के फोटोज और वीडियो शेयर किए थे। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि, 'ग्रेट ब्रिटेन के सफ़र पर निकल रहा हूँ, हजारों मिल दूर का सफ़र एक कदम से तय होगा।' उनकी इस पोस्ट और टीम इंडिया के जुड़ने पर दर्शकों ने उन्हें काफी प्रोत्साहित किया है और आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए शुभकामाएं दी है।

मोहम्मद शमी ने पिछले कई सालों से रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड की परिस्थितियों में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा खतरा साबित भी हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications