WTC FINAL 2023 : भारतीय टेस्ट टीम के चयन पर बोले रवि शास्त्री, चयनकर्ताओं को लेकर कही बड़ी बात

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 3
बहुत बढ़िया चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट - रवि शास्त्री

इंग्लैंड के ओवल मैदान पर 7 जून से होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 खिलाड़ियों का चयन हो गया है। भारतीय चयनकर्ताओं ने आज इस फाइनल और अहम मुकाबले के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें अजिंक्य रहाणे के चयन पर सभी को हैरानी हुई है। पिछले साल टेस्ट टीम से ड्रॉप हुए रहाणे को इस बड़े मुकाबले के लिए टीम में जगह दे दी गई है। इसके बाद हर कोई इसी चयन को लेकर चर्चा कर रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी ट्वीट करते हुए बड़ी बात बोली है।

Ad

भारतीय टीम के चयन को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच काफी खुश हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'बेस्ट इंडियन टीम का चयन हुआ है। बहुत बढ़िया चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट।' इस ट्वीट में रवि शास्त्री ने कप्तान रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे की फोटो लगाईं है, जिससे जाहिर होता है कि रवि शास्त्री रहाणे के चयन के बाद बहुत खुश हैं और उन्होंने इसलिए भारतीय चयन समिति को वाहवही दी है।

भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का पिछले कुछ सालों में टेस्ट फॉर्मेट में कुछ शानदार प्रदर्शन नहीं रहा था। रहाणे ने टीम से ड्रॉप होने के बाद रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने सात मुकाबलों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक आया था। इसके अलावा आईपीएल 2023 में रहाणे का बल्ला जमकर बोल रहा है और वह बेहद विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications