वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND vs AUS) को 209 रनों से हारकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। यह 9वां आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में जो ऑस्ट्रेलिया जीतने में सफल रही है। भारतीय टीम के खिलाफ मिली इस शानदार जीत का जश्न ऑस्ट्रेलिया टीम ने ड्रेसिंग रूम में बेहद खास तरीके से मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
बता दें कि टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में हारी है। इससे पहले साल 2021 में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को WTC के पहले चरण के फाइनल में 8 विकेटों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लंदन के द ओवल के मैदान पर खेले इस महामुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में 234 रनों पर ढेर हो गई।
मैच के बाद कंगारू टीम के सभी सदस्यों का उत्साह देखने लायक था और पूरी टीम जीत के जश्न में डूबी नजर आई। ड्रेसिंग रूम में जब पैट कमिंस टेस्ट मेस लेकर पहुंचे, तो सभी खिलाड़ी बारी-बरी से उसके साथ अपनी तस्वीरें खिंचवाते दिखाई दिए। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों ने मेस को किस करते हुए भी पोज दिए। इसके साथ खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को जीत की बधाई भी दी। इस खास मौके पर खिलाड़ियों के पारिवारिक सदस्य भी ड्रेसिंग रूम में मौजूद रहे। आईसीसी ने इस वाकये का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,
पर्दे के पीछे ऑस्ट्रेलिया टीम अंतिम टेस्ट में अपनी ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रही है।
ये 9 आईसीसी टूर्नामेंट जो ऑस्ट्रेलिया टीम जीती है
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया टीम पांच बार वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही है। उन्होंने साल 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 में यह कारनामा किया है। इसके अलावा 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है। साल 2021 में कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, WTC के दूसरे चरण में भारत के खिलाफ जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया ने अपना नौवां आईसीसी टूर्नामेंट जीता।