भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC FINAL) मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमें इस खिताबी भिड़ंत के लिए इंग्लैंड में जमकर तैयारियां कर रही है। वहीं इस खिताबी भिड़ंत से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसने रहाणे अपनी पसंद की चीजों से पर्दा उठाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में रहाणे अपने पसंदीदा ब्रेकफास्ट के बारे में भी बता रहे हैं।
रहाणे को क्या है खाने में पसंद खुद उठाया पर्दा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारत के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में रहाणे इंग्लैंड में अपने फेवरेट ग्राउंड से लेकर अपने नाश्ते की पसंद तक की जानकारी दे रहे हैं। वीडियो के शुरुआत में रहाणे इंग्लैंड में फेवरेट ग्राउंड के बारे में बताते हुए कहा कि यहां उनका फेवरेट ग्राउंड लॉर्ड्स है। इसका कारण बताते हुए रहाणे ने बताया कि मैंने वहां शतक जड़ा था जिसके बाद भारतीय टीम जीती थी। वहीं इंग्लैंड में रहाणे के साउथ हैम्पन पसंद है इसका खुलासा खुद उन्होंने किया है।
रहाणे को इंग्लिश ब्रेकफास्ट में क्या है पसंद है इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वकाडो ऑन टोस्ट उन्हे पसंद है। वहीं रहाणे ने बताया कि इंग्लैंड में घुमने के लिए उनके फेवरेट पार्टनर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है। रहाणे का इंटरव्यू का यह वीडियो बीसीसीआई ने खुद शेयर किया है। हालांकि अभी इस इंटरव्यू का पूरा वीडियो सामने नहीं आया है। बीसीसीआई बहुत जल्द इस इंटरव्यू का पूरा वीडियो फैंस के बीच लेकर आएगी। आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे का बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर बोला था। आईपीएल में कमाल के प्रदर्शन के दमपर ही रहाणे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए टीम इंडिया के स्कॉवड में चुना गया है।