WTC Final : जयदेव उनादकट और उमेश यादव की चोट पर BCCI ने दी बड़ी अपडेट, कहा - बाद में लेंगे बड़ा फैसला

Rahul
दोनों गेंदबाज फ़िलहाल WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं
दोनों गेंदबाज फ़िलहाल WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final 2023) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा हाल ही में कर दी गई थी। लेकिन आईपीएल में खेल रहे कई भारतीय खिलाड़ियों को चोट का सामना करना पड़ा है, जिसके चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया काफी परेशानी में आ सकती है। चोट की वजह से दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस फाइनल मुकाबले से बाहर हो चुके हैं और उनके स्थान पर इशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने इस बड़ी जानकारी के अलावा जयदेव उनादकट और उमेश यादव की चोट पर भी बड़ी अपडेट दी है।

बीसीसीआई ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इन दोनों गेंदबाजों की चोट को लेकर कहा कि, 'जयदेव उनादकट को नेट्स में गेंदबाजी करते समय फिसलने की वजह से बाएं कंधे पर चोट लग गई। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव वर्तमान में बेंगलुरु में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है और अपने कंधे के लिए स्ट्रेंथ और रिहैब सत्र से गुजर रहे है। WTC फाइनल में उनकी भागीदारी पर फैसला बाद में लिया जाएगा।'

जयदेव उनादकट के अलावा उमेश यादव भी इस समय चोट से गुजर रहे हैं। उमेश यादव को लेकर बीसीसीआई ने कहा कि, 'उमेश यादव को 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच हुए आईपीएल के मैच के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में मामूली चोट लगी थी। तेज गेंदबाज वर्तमान में केकेआर मेडिकल टीम की देखरेख में है और उन्होंने अपनी रिहैब प्रक्रिया के तहत कम तीव्रता से गेंदबाजी शुरू कर दी है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम केकेआर की मेडिकल टीम के नियमित संपर्क में है और उमेश की प्रगति पर करीब से नजर रख रही है।'

आपको बता दें कि यह दोनों गेंदबाज फ़िलहाल WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं लेकिन बीसीसीआई कुछ दिनों बाद दोनों की चोट को देखते हुए बड़ा भागीदारी पर फैसला ले पाएगी।

NEWS - KL Rahul ruled out of WTC final against Australia.Ishan Kishan named as his replacement in the squad.Standby players: Ruturaj Gaikwad, Mukesh Kumar, Suryakumar Yadav. More details here - bcci.tv/articles/2023/… #TeamIndia twitter.com/i/web/status/1…

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment