7 जून से शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में तीन दिनों का खेल पूरा हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर अपनी दूसरी पारी में 374 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ (121) और ट्रेविस हेड (163) की शतकीय पारियों की मदद से 469 रन बनाये थे। जवाब में भारतीय टीम ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 296 रन बनाये। भारतीय टीम की जिस तरह की शुरुआत रही थी उसे देखकर तो यही लग रहा था कि टीम 150 रनों की आंकड़े को भी नहीं पार कर पायेगी।
दोनों ओपनर्स सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जहां 15 रन बनाकर आउट हुए तो गिल 13 रन बनाकर चलते बने। ठाकुर और रहाणे की शानदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय टॉप ऑर्डर्स के बल्लेबाजों का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। रहाणे (89) और ठाकुर (51) के बीच सातवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच एक फैन ने इस जोड़ी को भारत की नई दीवार बताया। फैन के अनोखे कार्डबोर्ड के वीडियो को आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।
दरअसल, रहाणे और ठाकुर ने मिलकर टीम इंडिया को मुश्किल से बाहर निकालते हुए अहम मौके पर रन बनाये, जिससे फैंस काफी प्रभावित हैं। जहाँ ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से हेड और स्मिथ ने शतक जड़े, उसी पिच पर टीम इंडिया के टॉप चार बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़ें को भी पार करने में नाकाम साबित हुए।
मैच के दौरान जब रहाणे-ठाकुर बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी समय स्टैंड्स में एक भारतीय फैन इन दोनों खिलाड़ियों के नाम का कार्डबोर्ड लिए खड़ा दिखाई दिया। कार्डबोर्ड पर लिखा था, रहाणे + शार्दुल = द वॉल। आईसीसी ने इस फैन के कार्डबोर्ड का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और साथ में उन्होंने राहुल द्रविड़ को भी दिखाया जो कि ड्रेसिंग रूम में बैठे दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'दीवार केवल एक है।'