वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) की दूसरी पारी में शुभमन गिल (Shubman Gill) को आउट देने वाला थर्ड अंपायार का फैसला विवादों में आ गया है। टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक में इस फैसले पर काफी विवाद छिड़ गया है। एक पक्ष अंपायर के इस फैसले को सही ठहरा रहा हैं तो वहीं दूसरा पक्ष का कहना है कि थर्ड अंपायर ने गलत निर्णय दिया है। इसके बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन (Brad Haddin) का कहना है कि कैमरन ग्रीन की ऊंगलियां गेंद के नीचे थी और उन्होंने साफतौर पर पूरा कैच पकड़ा था। आइए हम आपको इस पूरे विवाद की कहानी बताते हैं।
शुभमन गिल के फैसले पर ब्रैड हैडिन ने क्या कहा
दरअसल, डब्लूटीसी फाइनल के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 270 रन अपनी पारी घोषित की और भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की और काफी कम समय में 41 रन जोड़ दिए।
8वां ओवर स्कॉट बोलैंड डाल रहे थे और पहली गेंद पर शुभमन गिल ने एक शॉट खेला, जो गली पोजिशन में खड़े कैमरन ग्रीन के हाथों में गया। इस कैच को वेरीफाइड करने के लिए ऑन-फिल्ड अंपायर ने थर्ड अंपायर की मदद ली। थर्ड अंपायर के कैमरा एंगल्स में दिख रहा था कि कैमरन ग्रीन के द्वारा कैच पूरा करने से पहले गेंद जमीन को छू गई थी, जिस हिसाब से शुभमन गिल को नॉट आउट दिया जाना चाहिए था, लेकिन थर्ड अंपायर को लगा कि कैच पूरा हो गया है और उन्होंने शुभमन गिल को आउट दे दिया। इस विवादित फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बहसबाजी शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हैडिन ने कहा कि,
"मुझे लगता है कि यह एक साफ कैच है। ग्रीन ने अपनी उंगलियां गेंद के नीचे दबा लीं थी। मुझे यह रियल टाइम में देखना पसंद है क्योंकि आप आप इसे धीमी गति में देखेंगे तो आपको अलग-अलग फ्रेम्स दिखेंगे, जो काफी संदेह पैदा करेंगे। ऐसे में, उनकी (कैमरन ग्रीन) उंगलियां गेंद के नीचे थीं और यह एक साफ कैच था।"
बहरहाल, शुभमन गिल आउट थे या नहीं, वो तो अब चर्चा एक बड़ा विषय बन गया है। लेकिन भारतीय टीम अभी भी जीत की उम्मीदें लगाई बैठी है, क्योंकि विराट कोहली (44) और अंजिक्य रहाणे (20) क्रीज पर मौजूद हैं। इन दोनों के बीच 71 रनों की शानदार साझेदारी हो चुकी है। पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 280 रन चाहिए, वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 7 विकेट चटकाने होंगे।