WTC Final : पूर्व भारतीय कोच ने जमकर की शार्दुल ठाकुर की तारीफ, कहा - 'चोट के बावजूद एक साहसिक पारी खेली'

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Three

भारत के पूर्व मुख्य कोच और ऑल-राउंडर खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने केनिंग्टन ओवल (The Oval) में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में शानदार पारी खेली है। स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि, भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शार्दुल ठाकुर के बीच हुई 109 रनों की साझेदारी की भी खूब तारीफ की।

पूर्व कोच ने जमकर की शार्दुल ठाकुर की तारीफ

भारत के पूर्व कोच ने कहा कि,

"अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर को खुशी होगी कि उन्होंने साझेदारी में बल्लेबाजी करके एक शानदार चरित्र दिखाया। फिर टीम ने अच्छी गेंदबाजी भी की। वे थोड़े बदकिस्मत रहे क्योंकि वो और दो या तीन विकेट ले सकते थे। लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया को आउट करने के इरादे से मैदान पर आए। भारत की तरफ से यह काफी अच्छा प्रदर्शन था।"

इसके बाद रवि शास्त्री ने शार्दुल ठाकुर की जमकर तारीफ की। उन्होंने शार्दुल को एक योद्धा बताया और कहा कि उनमें अपनी काबिलियत पर बहुत ज्यादा भरोसा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों में 51 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम का स्कोर 296 रनों तक पहुंचा दिया। भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि,

"वह (शार्दुल) एक योद्धा हैं। उन्हें अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा है। उन्हें विश्वास है कि वो ऐसा कर सकते हैं। वो ऐसा नहीं सोचते कि वहां जाकर ऐसा करना है। वो सोचते हैं कि मैं ऐसा कर सकता हूं। यह एक साहसिक प्रयास था क्योंकि उन्हें अपनी कोहनी और कलाई पर शुरुआत में ही चोट लग गई थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने यहां (ओवल में) तीन बार बल्लेबाजी की है और तीनों बार अर्धशतक जमाया है।"

शार्दुल ने अपनी इस पारी में कई शानदार शॉट्स लगाए और कुछ तो ऐसे थे, जिन्हें देखकर बड़े-बड़े दिग्गज भी दंग रह गए। उन्हीं में एक शॉट पैट कमिंस के 68वें ओवर में आया था, जब शार्दुल ने एक शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेला था। शार्दुल के उस शॉट की तारीफ करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि,

"जब लॉर्ड (शार्दुल) ने रन बनाए तो अब भारत को एक शानदार वापसी करने की उम्मीद होगी और आप नहीं जानते कि शायद वो गेंद भी कुछ विकेट चटका दें। लेकिन उन्होंने जो शॉट खेले उनमें से कुछ काफी बेहतरीन थे। उस स्ट्रेट ड्राइव से तो गावस्कर को गर्व होगा।"

Quick Links