WTC Final : हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के 'स्पेशल फैन' की पूरी की फरमाइश, सामने आया दिल छूने वाला वीडियो

Neeraj
हरभजन सिंह ने ओवल के मैदान पर किया दिल जीतने वाला काम
हरभजन सिंह ने ओवल के मैदान पर किया दिल जीतने वाला काम

इंग्लैंड के द ओवल के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। अभी तक 2 दिन के खेल में कंगारू टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई दिया है। इसी बीच पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। हरभजन सिंह ओवल मैदान पर अपने एक पाकिस्तानी फैन को ऑटोग्राफ देने के लिए घुटनों के बल बैठ गए। उनके इस खास जेस्चर को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, हरभजन सिंह WTC के फाइनल मैच में हिंदी कमेंट्री पैनल टीम का हिस्सा हैं। मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद हरभजन ने दिव्यांग पाकिस्तानी फैन जो कि इस मुकाबले को देखने पहुंचा था। उसे बाउंड्री लाइन के पास जाकर ऑटोग्राफ दिया। इस दौरान हरभजन सिंह ने घुटनों के बल बैठकर फैन के साथ फोटो भी खिंचवाई। पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के इस वीडियो पर भारतीय फैंस के साथ-साथ पाकिस्तान के लोग भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।

हरभजन जब अपने इस पाकिस्तानी फैन को ऑटोग्राफ दे रहे थे तो उस समय उस फैन से किसी ने एक सवाल भी पूछा। नन्हें फैन से पूछा कि हरभजन सिंह किसके दोस्त हैं? इस पर उस फैन ने जवाब देते हुए कहा कि शोएब अख्तर।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि भज्जी और अख्तर के बीच मैदान के बीच भले ही लड़ाई देखने को मिलती थी लेकिन मैदान के बाहर दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती रही है। दोनों दिग्गज जब भी एक-दूसरे से मिलते हैं तो मजाक-मस्ती करते नजर आते हैं।

वहीं, इस मैच की बात करें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (121 रन) और ट्रेविस हेड (163 रन) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से 469 रन बनाये। जवाबी पारी में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के लंच तक 6 विकेट खोकर 260 बना लिए थे। अजिंक्य रहाणे (89* रन ) और शार्दुल ठाकुर (36* रन) क्रीज पर जमे हुए हैं।

Quick Links