WTC Final : एमएस धोनी का जिक्र होते ही भड़क उठे हरभजन सिंह, ट्विटर पर दर्शक को सुनाई खरी-खोटी

 धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन ICC ट्रॉफी जीती है
धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन ICC ट्रॉफी जीती है

भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच इंग्लैंड के ओवल मैदान में 5 दिन चले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) का समापन हो चुका है, और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराकर इस चैंपियनशिप को जीत लिया है। और इसके साथ ही पिछले 10 सालों से भारत का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना अब भी बरकार है।

इस हार से निराश और नाखुश भारतीय क्रिकेट फैंस इसी बीच टीम इंडिया को सबसे ज्यादा 3 आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान एमएस धोनी को याद कर ट्वीट करने लगे और उनकी कप्तानी में जीती आईसीसी ट्रॉफी को लेकर उनकी सराहना करने लगे। ऐसे ही एक ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, एक फैन पर भड़क उठे, और भारतीय टीम द्वारा जीती इन आईसीसी ट्रॉफी के लिए सिर्फ धोनी को श्रेय देने के लिए फैन को खरी–खोटी सुना दी।

हां उन्होंने अकेले ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती- हरभजन सिंह

उस फैन ने अपने ट्वीट में धोनी की कप्तानी की सराहना करते हुए लिखा था,

कोई कोच या मेंटर नहीं, युवा लड़के, बहुत सारे वरिष्ठ खिलाड़ियों ने भाग लेने से इनकार कर दिया। पहले कभी किसी मैच में कप्तानी नहीं की थी। इस व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टीम को सेमीफाइनल में हराकर कप्तान बनने के केवल 48 दिनों में बाद एक टी20 विश्व कप जीत गया।

इस ट्वीट पर हरभजन ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा,

हाँ, जब ये मैच खेले जा रहे थे, तब यह युवा लड़का भारत से अकेले खेल रहा था.. ना की दूसरे 10 खिलाड़ी और भी, इसलिए अकेले ही उन्होंने विश्व कप ट्रॉफी जीती। अजीब है, जब ऑस्ट्रेलिया या कोई और देश विश्व कप जीतता है, तो सुर्खियों में लिखा होता है "ऑस्ट्रेलिया या इत्यादि देश ने जीता"। लेकिन जब भारत जीतता है, तो कहा जाता है "कप्तान ने जीता"। ये एक टीम स्पोर्ट है। साथ में जीतें, साथ में हारें।

बता दें कि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी जीती है। चैंपियंस ट्राफी 2013 की जीत के बाद से भारत के हाथ अब तक कोई आईसीसी की ट्राॅफी हाथ नहीं लगी है।

Quick Links