भारत (Indian Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच खेली गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) में भारत की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को थर्ड अंपायर द्वारा विवादास्पद तरीके से आउट दिया गया था, जिसपर अंपायर के इस निर्णय पर गिल ने नाराजगी जताई थी। थर्ड अंपायर के इस फैसले पर असहमति जताने के परिणाम स्वरूप अब आईसीसी (ICC) ने गिल पर उनकी मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगा दिया है। गिल पर यह जुर्माना आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के स्तर 1 का उल्लंघन करने के तहत लगाया गया है।
क्या था पूरा मामला
अगर इस पूरे प्रकरण पर नजर डालें तो भारत की दूसरी पारी की बल्लेबाजी के दौरान दूसरे सत्र में टी से पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को एक विवादस्पद तरीके से थर्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया था। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर गिल के बल्ले के बाहरी किनारे से लग कर गेंद तीसरी स्लिप में खड़े कैमरन ग्रीन की तरफ गई थी, जिन्होंने अपनी बाईं ओर छलांग लगाते हुए अपने बाएंं हाथ से गेंद को कैच करने का दावा किया था, मैदानी अंपायर को यह कैच संदेहपूर्ण लगा, जिसके बाद उन्होंने इस कैच को सही प्रमाणित करने के लिए निर्णय को थर्ड अंपायर को रेफर किया। रिप्ले को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शायद गेंद का कुछ हिस्सा जमीन से टकरा रहा है, मगर थर्ड अंपायर ने कई एंगल से देखने के बाद गिल को आउट करार दे दिया। इस फैसले के बाद गिल ने अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट डाला था, जिसके बाद ICC ने उनपर ये जुर्माने की राशि लगाई।
बता दें कि लंदन के ओवल मैदान में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में गिल ने पहली पारी में 13 रन बनाये थे, तो वहीं दूसरी पारी में भी वो केवल टीम को 18 रनों का योगदान दे पाए थे। अजिंक्य रहाणे को छोड़ कर इस मुकाबले में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से मात देकर इस चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।