WTC Final: मार्नस लैबुशेन ने खुद के ऊपर बने अपने पसंदीदा मीम के बारे में किया खुलासा, पाकिस्तानी खाने से जुड़ा है कनेक्शन 

Neeraj
Snapshots: ICC Instagram
Snapshots: ICC Instagram

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाना है। दोनों टीमें इंग्लैंड के द ओवल के मैदान पर आमने-सामने होंगी। भारत के साथ-साथ कंगारू टीम के खिलाड़ी भी इस महामुकाबले की तैयारी में व्यस्त हैं। इस बीच टीम के प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) का एक मजेदार वीडियो सामने आया है जिसमें वह खुद के ऊपर बने अपने पसंदीदा मीम के बारे में जिक्र कर रहे हैं।

दरअसल, आईसीसी फाइनल मुकाबले से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के कुछ मजेदार वीडियो फैंस के लिए सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है। इस बीच सोमवार को उन्होंने मार्नस लैबुशेन का वीडियो साझा किया, जिसमें उनसे उनके पसंदीदा मीम के बारे में बताने को कहा गया। इसके जवाब में उन्होंने बताया, 'जब मैं कराची टेस्ट में रन आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में डिप्रेस्ड बैठा था तब उस दौरान मेरी एक तस्वीर पर खूब सारे मीम बने थे।' इनमें से एक मीम में लैबुशेन को पाकिस्तानी खाने के साथ भी दिखाया गया है। इसका अर्थ यह था कि वहां के खाने को देखने के बाद खिलाड़ी किस तरह का रिएक्शन देते हैं।

वीडियो को साझा करते हुए आईसीसी ने कैप्शन में लिखा,

ऑस्ट्रेलियाई नंबर 3 बल्लेबाज परिणाम जानता है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस टेस्ट मैच में लैबुशेन मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले रन आउट हो गए थे। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मैच ड्रा रहा था।

WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को दाएं हाथ के बल्लेबाज लैबुशेन से काफी उम्मीदे होंगी। इस टूर्नामेंट में अभी तक उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। अब तक खेले 19 मैचों की 33 पारियों में उन्होंने 53.89 की औसत से 1509 रन बनाये हैं, जिसमें पांच शतक और पांच अर्धशतक शामिल है। जबकि 204 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now