भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने गेंदबाजी में आक्रामकता के महत्व को जोर दिया है, और बताया है कि यह कैसे उनकी सफलता में योगदान देता है। इंग्लैंड के ओवल मैदान में भारत (Indian Cricket Team) और आस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC FInal) में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा सिराज, ने आगे कहा कि वो मानते है कि आक्रमकता टेस्ट क्रिकेट का अभिन्न अंग है।
सिराज ने इस अलटीमेट टेस्ट मैच की पहली पारी में 108 रन देकर 4 विकेट झटके थे, और आस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी में 500 रनों के स्कोर को बनाने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वही दूसरी पारी में उन्हें केवल एक विकेट प्राप्त हुई थी।
मेरी गेंदबाजी में आक्रामकता बहुत महत्वपूर्ण - मोहम्मद सिराज
आईसीसी की एक वीडियो में बात करते हुए सिराज ने अपनी गेंदबाजी में आक्रामकता के महत्व को समझाया और कहा,
मेरी गेंदबाजी में आक्रामकता बेहद महत्वपूर्ण है। टेस्ट क्रिकेट में आक्रामकता ही सब कुछ होती है। यह सिर्फ साधारण गेंदें डालने और कुछ नहीं करके जाने की बात नहीं है। कुछ गेंदबाजों की तरह जो आक्रामकता के कारण यहां-वहां गेंदें डालते हैं, मेरी गेंदबाजी सटीक होती है। और जितना ज्यादा मैं आक्रामक रहता हूँ, मुझे उतनी ही सफलता मिलती है।
सिराज ने आगे बात करते हुए अपने क्रिकेट के सफर के बारे में बताया, और खुलासा किया कि उन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत टेनिस बाॅल क्रिकेट से की थी, और उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो कभी इंडिया के लिए खेलेंगे। सिराज ने कहा,
मैं पहले टेनिस बॉल क्रिकेट खेलता था। मैं कभी नहीं सोचता था कि मैं एक भारतीय खिलाड़ी बन सकूंगा। मैं उन मैचों में अपना 100 प्रतिशत देता था। जब मैंने लीग में खेलना शुरू किया, तो यह पहली बार था जब मैंने एक लेदर गेंद को छुआ। मुझे स्विंग और इंस्विंग के बारे में कुछ भी नहीं पता था। लेकिन मेरे डेब्यू मैच में मैंने फिर भी पांच विकेट लिए। धीरे-धीरे, जैसे-जैसे मैं खेलता गया, मेरा आत्मविश्वास बढ़ा। मेरे दिमाग में कभी यह नहीं था कि मैं भारत के लिए खेलूंगा, लेकिन मैं खेल का आनंद लेना जारी रखता था।
सिराज ने आखिर में भारत के लिए टेस्ट मैच खेलने के लिए खुशी जाहिर की और कहा कि मेरे लिए ये एक गौरव है, और अगर मेरे पिता होते तो, उन्हें मुझ पर गर्व होता, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट खेलना आदर और सम्मान की बात होती है।