द ओवल में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के दूसरे दिन भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 469 रन बनाने के बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। वहीं इस मुकाबले के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आई है। जिसमें भारत के दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले और फुटबॉल जगत के महान कमेंटेटर पीटर ड्रुरी एक साथ नजर आए। दोनों दिग्गज एक साथ डिनर टेबल पर दिखें। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।जब डिनर टेबर पर मिले दो दिग्गज कमेंटेटर्सवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भारत के दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में महान कमेंटेटर पीटर ड्रुरी के साथ डिनर करते हुए नजर आए। दोनों की साथ की यह तस्वीर बेहद खास है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले ड्रुरी ने यूरोपा लीग फाइनल में ऑन एयर हर्षा भोगले को अपना हीरो बताया था। वहीं उन्होंने हर्षा से मिलने की इच्छा भी जाहिर की थी। वहीं अब दोनों दिग्गज कमेंटेटर्स की मुलाकात हो गई है। हर्षा भोगले द्वारा शेयर किए गए तस्वीर में दोनों दिग्गज भारतीय व्यंजन का लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि पीटर ड्रुरी इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉल कमेंटेटर हैं। फुटबॉल की कमेंट्री के लिए उन्हें पूरी दुनिया में जाना जाता है। पीटर की फैन फॉलोइंग भी लाखों में है। उन्होंने जिस तरह से हर्षा से मिलने की इच्छा जताई थी वह लोगों को काफी पसंद आया था। गौरतलब है कि हर्षा भोगले को भारत के दिग्गज क्रिकेट कमेंटेटर हैं। हर्षा की क्रिकेट कमेंट्री के दिवाने लाखों लोग हैं। उनकी आवाज और उनके क्रिकेटिंग नॉलेज फैंस को खूब पसंद आती है।