टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उस बयान को आड़े हाथों लिए है, जिसमे उन्होंने कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) जैसे मैचों के लिए कम से कम 20 से 25 दिनों की तैयारी का वक्त होना चाहिए। शास्त्री ने कहा है कि अगर टीम को ऐसे मुकाबले से पहले तैयारी के लिए वक्त चाहिए, तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल (IPL) के बीच अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी।
इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेलें WTC फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद चारों ओर टीम के आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट में प्रदर्शन पर सवाल उठने लगे, और जानकर इस हार पर अपनी–अपनी विशेष राय देने लगे।
यहां पर आपको नहीं मिलेंंगे 20 दिन– रवि शास्त्री
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रवि शास्त्री ने माना कि रोहित शर्मा जिस 20-25 दिन की तैयारी की बात कर रहें हैं वो उन्हें नहीं मिलने वाला, क्योंकि जब भी जून में WTC फाइनल खेला जाएगा तो ये आईपीएल के बाद ही आएगा, तो अब खिलाड़ियों को आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों में के बीच चुनाव करना होगा, साथ ही साथ BCCI को भी इस पर विचार करना होगा। शास्त्री ने कहा,
आपको कभी वो 20 दिन नहीं मिलेंगे। और अगर ऐसा होगा तो आपको आईपीएल को छोड़ना पड़ेगा। तो, यह चुनाव आपका है और यह संगठन के हाथ में भी है। मुझे यकीन है कि बीसीसीआई इसे भविष्य में समीक्षा करेगा कि यदि हर बार जून महीने में आईपीएल के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल आता है, और उस सीजन यदि आपकी टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई होती है, तो इस दौरान फ्रैंचाइजी के लिए कुछ शर्तें लगाई जानी चाहिए।