WTC Final: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की, व्यक्तित्व को लेकर दिया बयान

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की प्रशंसा की है। पोंटिंग ने कहा कि जब हालात ठीक नहीं चल रहे हों तो एक टीम को उसके जैसे व्यक्तित्व की जरूरत होती है।

सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC FInal) फाइनल में मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम को मैच में वापसी करने में मदद की और ऑस्ट्रेलिया को 500 रन के टोटल को बनाने से रोक दिया। एक वक्त अपनी टीम को एक विशाल स्कोर की तरफ ले जा रहे ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की साझेदारी को सिराज ने दूसरे दिन के पहले सत्र में तोड़ा और हेड को 163 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, जिसके कारण कंगारुओंं की टीम अपनी पहली इनिंग्स में 469 बना सकी। सिराज ने इस मैच में की पहली पारी में 108 देकर 4 विकेट झटकें।

मुझे सिराज की आक्रामकता देखकर खुशी हुई- रिकी पोंटिंग

इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने सिराज की सराहना करते हुए कहा कि गेंदबाजी के दौरौन उन्हें उनकी आक्रामकता देख कर खुशी हुई। पोंटिंग ने कहा,

मुझे सिराज की आक्रामकता देखकर खुशी हुई और वह एक अत्यंत प्रतिस्पर्धी की तरह दिखते हैं। शायद कभी-कभी वह उत्साहित हो जाते है और थोड़ा ज्यादा हो जाते है, लेकिन जब हालात ठीक नहीं चल रहे हों तो आपको टीम में ऐसे लोगों की आवश्यकता होती है

पोंटिंग ने सिराज के पेस की भी तारीफ की और कहा कि मैच में विपरीत परिस्तिथी में भी सिराज ने अपनी तेजी को कम नहीं किया और लगातार एक ही गती से गेंद फेंकते रहे। पोंटिंग ने कहा,

आज वही एक शख्स था जिसने कहा, "मैं वह व्यक्ति होऊंगा जो हालात को पलट देगा" और मुझे पसंद आया कि पूरी पारी के दौरान उनकी गति कभी भी कम नहीं हुई। कल सुबह की पहली गेंद से लेकर आज दोपहर तक, उनकी गति लगभग 86 या 87 मील प्रति घंटा के आसपास थी और यह एक महान दृष्टिकोण के बारे में बहुत कुछ कहता है।

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 151 रनों पर अपने 5 विकेट खो दिये है। अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) बनाकर नाबाद हैं।

Quick Links