भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले का आगाज हो गया है। दोनों टीमों के बीच में यह ऐतिहासिक मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। खेल के पहले सत्र के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अजीबोगरीब तरीके से DRS लेने के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले गेंदबाजी करते हुए भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 2 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के विकेट के रूप में कंगारू टीम को पहला झटका दिया था। इसके बाद मार्नस लैबुशेन बल्लेबाजी करने उतरे जो कि शुरुआत में काफी संघर्ष करते हुए नजर आए। लेकिन वह सिराज और शमी के पहले स्पेल को निकालने में सफल रहे। वहीं, दूसरे छोर से डेविड वॉर्नर ने अपनी नजरें जमाने के साथ तेजी से रन बनाना शुरू किया।
इस बीच 18वां ओवर शार्दुल ठाकुर करने आये। अपने ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने मार्नस लैबुशेन के खिलाफ एलबीडब्लू की जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने केएस भरत और शार्दुल से लम्बी बातचीत करने के बाद अंपायर की तरफ बिना देखे अपने दोनों हाथ पीछे करते हुए DRS लेने का इशारा किया। रोहित के इस अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि मैच का दिन कंगारू टीम के नाम रहा। 76 के स्कोर तक तीन विकेट खोने के बाद ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी की और दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 327 रन बना लिए थे। लेकिन दूसरे दिन के पहले सत्र में टीम इंडिया ने वापसी की है और लंच से पहले भारतीय टीम ने 4 और विकेट झटक लिए हालांकि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार पहुँच गया है।