पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इंग्लैंड के ओवल में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के दूसरे दिन रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का विकेट लेने के लिए नाथन लायन (Nathan Lyon) की जमकर तारीफ की है।
गांगुली के इस बयान को भारतीय टीम मैनेजमेंट पर एक ताने के रूप में भी देखा जा रहा है, क्योंकि भारत ने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को इस फाइनल मुकाबले के लिए अपने अंतिम एकादश में जगह नहीं दी।
लायन एक सर्वकालिक महान खिलाड़ी- सौरव गांगुली
गांगुली ने स्टार स्पोर्टस से बात करते हुए लायन की जमकर सराहना की और उन्हें विपरीत परिस्तिथीयों में ऑस्ट्रेलिया के लिए परफाॅर्म करने की वजह से एक सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया। गांगुली ने कहा,
ध्यान रखें, वह केवल सब-कंटिनेंट में ही विकेट नहीं लेते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में भी विकेट लेते हैं। शानदार सीम पोजीशन, वहां थोड़ी उछाल थी, थोड़ी-सी ड्रीफट भी हुई। यह नहीं है कि जब घास होती है तो उनकी गेंद ग्रीप नहीं करती है। मेरे लिए वह सर्वकालिक महान हैं।
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने आगे बात करते हुए हरी पिच पर ऑफ-स्पिनर को ना खेलाने को लेकर भी तीखी टिप्पणी की और कहा,
कौन कहता है कि ऑफ-स्पिनर हरी पिच पर नहीं खेल सकते हैं? लेफ्ट-हैंडेड बैटर रवींद्र जडेजा और नेथन लायन ने यह सिद्ध किया हैं। उनके पास टेस्ट क्रिकेट में 400 से अधिक विकेट हैं। इस मौके पर, उन्होंने भारत के सबसे अच्छे बैटर को ऑउट कर दिया। इसमें गति और उछाल दोनों शामिल थे।
बता दें कि लायन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले अच्छी फॉर्म में दिख रहे रविंद्र जडेजा को 48 रनों के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया और साथ ही साथ पांचवे विकेट के लिए रहाणे और जडेजा के बीच तेजी से आगे बढ़ रही 71 रनों की साझेदारी को भी तोड़ दिया। इस साझेदारी के टूटने के बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 151 रन बनाए हैं, और वे अब भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 469 के स्कोर से 318 रन पीछे है।