WTC Final : 'गौतम गंभीर ने मेरा नाम SKY रखा था'- सूर्यकुमार यादव ने इंटरव्यू में किये कई बड़े खुलासे, सामने आया वीडियो

Neeraj
Picture Courtesy: Indian Cricket Team Instagram
Picture Courtesy: Indian Cricket Team Instagram

टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल (IPL 2023) में धमाल मचाने के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं। बता दें कि WTC का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जायेगा। इस महामुकाबले के लिए सूर्यकुमार ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कुछ मजेदार सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं।

दरअसल, शुक्रवार को सूर्या ने टीम इंडिया के साथ अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। सत्र की शुरुआत से पहले दाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज सूर्या से रैपिड फायर इंटरव्यू के दौरान उनसे जुड़े कुछ मजेदार सवाल पूछे गए, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है।

वीडियो की शुरुआत में सूर्या से पूछा जाता है कि आपका नाम SKY कैसे पड़ा? इसके जवाब में उन्होंने बताया, 'मुझे लगता है यह 2014-15 के दौरान मुझे मिला था जब मैं आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल रहा था और गौती भाई (गौतम गंभीर) ने मुझे यह नाम दिया था। उन्होंने कहा था कि सूर्यकुमार यादव काफी बड़ा नाम है और हर कोई इसे नहीं बोल सकता। तो ये नाम तब मुझे मिला था।' इसके बाद सूर्या से उनकी यूके के पसंदीदा शहर के बारे में पूछा गया, इसके जवाब में उन्होंने लंदन का नाम लिया। वहीं, यूके में सूर्या ने लॉर्ड्स को अपना पसंदीदा मैदान बताया।

फिर सूर्या दादा से उनके इंग्लैंड के पसंदीदा ब्रेकफास्ट के बारे में पूछा जाता है, इसके जवाब में उन्होंने बताया, 'अण्डों से बनी कोई भी डिश और बेक्ड बीन्स, ब्राउन ब्रेड की स्लाइस के साथ।'

इन खिलाड़ियों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं सूर्यकुमार यादव

इसके बाद सूर्या से उन खिलाड़ियों का नाम बताने को कहा गया जिनके साथ उन्हें समय बिताना पसंद है। इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'यहाँ सभी मेरे अच्छे दोस्त हैं और सबके साथ मुझे समय बिताना पसंद है। हालाँकि, मुझे इशान किशन, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन के समय व्यतीत करना अच्छा लगता है।'

अपने अलावा सूर्या, इशान किशन को टीम का सबसे मजाकिया इंसान मानते हैं। मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्या ने 'सुरमा' को खेल पर बनी अपनी पसंदीदा फिल्म बताया। इसी के साथ उन्होंने अपने फेमस सुपला शॉट को लेकर भी बात की।

Quick Links