टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 6 जून को अपना 35वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने लंदन में टीम इंडिया के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स और कोचिंग स्टाफ ने जमकर मस्ती की और रहाणे का बर्थ डे केक काटा। रहाणे के जन्मदिन पर केक कटिंग और टीम की मस्ती की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन फोटोज में अजिंक्य रहाणे पूरी टीम इंडिया के साथ अपना स्पेशल दिन मनाते हुए नजर आ रहे हैं।
रहाणे के जन्मदिन पर टीम इंडिया में जमकर बना जश्न
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के जन्मदिन पर जमकर जश्न मनाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी तस्वीरें अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर भी की है। बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन किस तरह रहाणे के केक लगा रहे हैं। किशन के अलावा कोच राहुल द्रविड़ रहाणे को केके खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं भारतीय टीम के दूसरे वॉल के नाम से मशहूर चेतेश्वर पुजारा भी रहाणे को केक लगाते हुए नजर आए। जन्मदिन के मौके पर सभी खिलाड़ियों में काफी खुशी का माहौल देखा गया।
आपको बता दें कि अजिंक्य रहाणे की लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। उन्हें ये मौका आईपीएल में उनकी दमदार बैटिंग के बाद मिला है। वहीं रहाणे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना तय माना जा रहा है। ऐसे में फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि रहाणे का बल्ला इस खिताबी मुकाबले में जमकर चले और अपने जन्मदिन के गिफ्ट के रूप में वह यह खिताब भारत को दिला सकें। हालांकि अजिंक्य रहाणे की वापसी के बाद भारतीय टीम यह खिताब अपने नाम कर पाएगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।