WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या होता है विराट कोहली का माइंडसेट, दिग्गज बल्लेबाज ने खुद किया खुलासा

Photo courtesy: Star Sports India Instagram
Photo courtesy: Star Sports India Instagram

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मैच शुरु होने में अब सिर्फ एक ही दिन बचा है। 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। भारतीय फैंस अपनी उम्मीदें टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) पर लगाए हुए हैं जो अपने बैटिंग से विरोधी टीम को काफी मुश्किल दे सकते हैं। इसी बीच विराट कोहली की भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो अपने गेम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, विराट कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस वक्त दुनिया में सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपने खेल को इस तरह से बेहतर किया है कि जब वो फॉर्म में होते हैं तो उनके आगे गेंदबाज के हर पैंतरे विफल होते हुए नजर आते हैं। यही वजह है कि इस मैच में विराट कोहली से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।

वहीं, स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने भी इस मैच से पहले विराट कोहली की एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है। इस वीडियो में वो बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टीम की ताकत क्या है। विराट ने कहा -

ऑस्ट्रेलिया काफी प्रतिस्पर्धात्मक टीम है। उस टीम के 11 लोग सभी एक पेज पर ही होते हैं। उन्हें पता होता है कि गेम में क्या चल रहा है। एक इंच भी मिलेगा तो वो इस चीज का फायदा उठाने के लिए देखेंगे। इस टीम के खिलाड़ी अवेयर हैं, इतना जानते हैं, उनका स्किलसेट इतना है और इतने कमंपेटेटिव हैं कि मेरी मोटिवेशन और बढ़ जाती है।

इसके बाद विराट ने बताया कि जब आप इस तरह की टीम के साथ खेलते हैं तो आपको अपना खेल बेहतर करना पड़ता है वरना आप जीत नहीं सकते। विराट ने कहा -

मुझे अपने गेम को बेहतर करना ही पड़ेगा इस टीम को हराने के लिए नहीं तो जितना मोटिवेशन, ड्राइव है इन लोगों में, ये लोग आपको मौका भी नहीं देंगे गेम में वापिस आने का। इसी सिचुएशन की वजह से मुझे अपने गेम को एक दूसरे लेवल पर लेकर जाना पड़ा ।

Quick Links