टी20 क्रिकेट के बाद अब फैंस को लगभग दो महीनों बाद टेस्ट क्रिकेट एन्जॉय करने का मौका मिला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जा रहा है जो कि 7 जून से शुरू हो गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की जर्सी में फैंस को कुछ नए बदलाव देखने को मिले, क्योंकि बीसीसीआई ने एडिडास को अपना नया किट स्पॉन्सर बनाया है। फैंस को भी टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी काफी पसंद आई। इस बीच वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने टेस्ट फॉर्मेट की जर्सी में हुए बदलावों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, यूनिवर्स बॉस के नाम से विख्यात गेल WTC के फाइनल मैच का लुत्फ उठाने इंग्लैंड पहुंचे हुए हैं। इस बीच 7 जून को आईसीसी ने उनका एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया, जिसमें इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने समय में और मौजूदा समय की टेस्ट जर्सी के बीच के अंतर को बताया और जर्सी में किये जाने वाले बदलावों को लेकर सुझाव दिए। इंटरव्यू की शुरुआत में गेल से पूछा गया कि क्या आपको लगता है टेस्ट जर्सी में और बदलाव किये जाने चाहिए? इसके जवाब में उन्होंने कहा,
हां, ऐसा हो सकता है जर्सी में कुछ और नए रंग शामिल किये जा सकते हैं अगर मैं क्रिकेट खेल रहा होता। लेकिन अभी मैं मौजूदा टेस्ट जर्सी को काफी पसंद कर रहा हूँ। अभी टेस्ट फॉर्मेट में खिलाड़ियों की जर्सी पर पीछे उनका नाम लिखा होता है, हमारे समय में ऐसा नहीं था। यह देखकर अच्छा लगता है कि टेस्ट जर्सी में भी रंगों का इस्तेमाल हो रहा है। हालाँकि, मेरे हिसाब से इसे और फॉर्मल और सफेद होना चाहिए क्योंकि क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम है। लेकिन स्टाइलिश प्लेयर अवार्ड तो हमेशा यूनिवर्स बॉस को ही मिलेगा।
गौरतलब है कि क्रिस गेल हमेशा से अपने लम्बे-लम्बे छक्कों और मजाकिया अंदाज के लिए फैंस द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं। ओवल में गेल ने शिखर धवन, रॉस टेलर, कपिल देव जैसे कई अन्य क्रिकेटरों से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर उन्होंने साझा की हैं।