WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमों में कौन है 'मोस्ट अंडर रेटेड प्लेयर', मैदान पर मौजूद फैंस ने दिया जवाब

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day One
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला द ओवल खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत नजर आई है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए। टीम के लिए अभी ट्रैविस हेड 145 रन और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जहां ओवल ग्राउंड पर मौजूद फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों में से मोस्ट अंडर रेटेड प्लेयर का नाम बताते नजर आ रहे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों में कौन है मोस्ट अंडर रेटेड प्लेयर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के बीच आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में फैंस से यह पूछा गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों में कौन से खिलाड़ी मोस्ट अंडर रेटेट हैं। इस सवाल पर फैंस की काफी अलग अलग राय देखने को मिली। कुछ फैंस ने इस सवाल के जवाब में ट्रेविस हेड का नाम लिया तो कुछ ने मोहम्मद शमी का। वहीं इस सवाल के जवाब में शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर का भी नाम सामने आया है। आईसीसी के इस वीडियो पर अब फैंस कमेंट्स करके भी मोस्ट अंडर रेटेड प्लेयर्स का नाम बता रहे हैं। आप भी इसपर अपने पसंद के अनुसार प्लेयर का नाम बता सकते हैं।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन ही 3 विकेट खोकर 327 रन बना लिए हैं। वहीं टीम के लिए अभी भी स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 95 और ट्रेविस हेड 145 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को अगर इस मुकाबले में वापस करनी है तो भारतीय टीम को दूसरे दिन जल्द से जल्द कंगारू टीम को पवेलियन की राह दिखानी होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now