आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल मैच में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारतीय क्रिकेट टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं। इस दौरान एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो अपनी साथी खिलाड़ियों के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरु होने वाले इस मैच के लिए यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल हैं। हालांकि यशस्वी को पहले टीम में नहीं चुना गया था और उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ टीम में शामिल थे। लेकिन, गायकवाड़ ने अपनी शादी की वजह से टीम ने नाम वापस ले लिया जिसके बाद यह मौका यशस्वी जायसवाल को दिया गया।
वहीं, मैच से पहले प्रैक्टिस से समय निकालकर जायसवाल को लंदन में घूमते हुए देखा गया। इस दौरान उनके साथ रविंद्र जडेजा और केएस भरत भी दिखाई दिए। जायसवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें साझा कीं जिसमें इन तीनों खिलाड़ियों को देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को साझा करते हुए यशस्वी ने लिखा-
लंदन को एक्सप्लोर करते हुए।
यशस्वी द्वारा साझा की गई यह तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं और वो इसपर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि य़शस्वी कमाल के बल्लेबाज हैं और उनका प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को दिखाता है। तो वहीं एक और फैन ने लिखा कि वो चाहते हैं यशस्वी को टीम में खेलना का मौका मिले और आईपीएल के जैसे ही वो इस टेस्ट मैच में भी अपना कमाल दिखाएं।
यशस्वी जायसवाल का आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन रहा था। राजस्थान रॉयल्स के लिए इस सलामी बल्लेबाज ने कई यादगार पारियां खेलीं। उन्होंने 14 मैचों में 48.08 की औसत से 625 रन बनाए। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। यशस्वी इस सीजन में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्हें इसके लिए इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के पुरस्कार से भी नवाजा गया।