"यश धुल ने उदाहरण बनकर भारतीय अंडर-19 टीम का नेतृत्‍व किया", कोच का बयान

यश धुल ने शानदार कप्‍तानी करके भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाया
यश धुल ने शानदार कप्‍तानी करके भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाया

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप 2022 (ICC U19 World Cup 2022) में यश धुल (Yash Dhull) के प्रदर्शन ने उनके कोच प्रदीप कोचर (Pradeep Kochar) को गौरवान्वित महसूस कराया है। दिल्‍ली के जनकपुरी में भारती कॉलेज पर एयरलाइनर एकेडमी में यश धुल को ट्रेनिंग देने वाले कोचर इस बात से खुश हैं कि उनके शिष्‍य ने भारतीय अंडर-19 टीम (India U19 cricket team) का अच्‍छी तरह नेतृत्‍व किया है।

कोचर ने एएनआई से बातचीत में कहा, 'कोच के रूप में अच्‍छा महसूस होता है कि आपका ट्रेनी, जिसने आपके अंडर में सात-आठ साल ट्रेनिंग ली हो, वो इस स्‍तर तक पहुंच जाए और वहां पहुंचने के बाद भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके उसे फाइनल में पहुंचाएं। उसने लीग चरण और सेमीफाइनल में अच्‍छा प्रदर्शन किया।'

यश धुल ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 110 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसकी मदद से भारत ने 96 रन से जीत हासिल की। सिर्फ बल्‍ले से ही उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि कप्‍तानी, फील्‍ड की सजावट और गेंदबाजी में बदलाव भी शानदार रहे, जिसकी कोच ने जमकर तारीफ की।

कोचर ने कहा, 'निश्चित ही उसने उदाहरण बनकर टीम का नेतृत्‍व किया। एक कप्‍तान होने के नाते उसने जिम्‍मेदारी के साथ बल्‍लेबाजी की और इसके बाद मैदान पर फील्‍ड की सजावट व गेंदबाजी परिवर्तन से अपना दम दिखाया। सेमीफाइनल में उसका पूरा प्रदर्शन बिलकुल वैसा था कि एक कप्‍तान अपनी टीम को फाइनल में लेकर जा रहा है।'

भारत खिताब का दावेदार

भारतीय टीम मौजूदा अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में एक भी मैच नहीं हारी है और उनकी अधिकांश जीत बड़े अंतर की रही है। भारत ने लगातार चौथी बार अंडर-19 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में प्रवेश किया है।

कोचर ने कहा, 'जिस तरह यह लड़के खेल रहे हैं और इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहा तो फाइनल जीत जाएंगे। सभी खिलाड़ी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ओपनर्स ने कुछ मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन किया। गेंदबाजी आक्रमण भी अच्‍छा है। फील्‍डिंग भी शानदार है। सबसे अच्‍छी बात है कि सभी खिलाड़‍ियों की बॉडी लैंग्‍वेज शानदार है। इससे दिखता है कि वो एकजुट होकर खेल रहे हैं।'

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्‍ड कप में भारत सबसे सफल टीम है, जिसने चार बार खिताब जीता है। यश धुल के नेतृत्‍व में भारतीय टीम रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीतना चाहेगी। फाइनल में भारत का सामना इंग्‍लैंड से होगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications