ICC U19 WC 2024 : युवा भारतीय स्पिनर ने तोड़ा रवि बिश्नोई का बड़ा रिकॉर्ड, अंडर-19 वर्ल्ड कप में हासिल की बड़ी उपलब्धि

Rahul
Photo Courtesy : AFP/Getty Images
Photo Courtesy : AFP/Getty Images

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप (ICC Under 19 World Cup 2024) में आज भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच फाइनल मुकाबला बेनोनी के मैदान पर खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 254 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा है। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की जिसके चलते कंगारू टीम बड़े स्कोर तक पहुँचने में नाकाम रही लेकिन खिताबी मुकाबले में इस स्कोर को पाना भी टीम इंडिया के लिए कठिन साबित हो सकता है।

भारतीय टीम के युवा स्पिनर सौम्य पांडे ने टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाड़ी रवि बिश्नोई के बड़े रिकॉर्ड को पीछे छोड़ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत के लिए किसी भी अंडर 19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में रवि बिश्नोई के नाम सबसे ज्यादा 17 विकेट का रिकॉर्ड था लेकिन अब सौम्य पांडे ने इसे अपने नाम कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज हरजस सिंह का कीमती विकेट लेकर पांडे ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया है।

सौम्य पांडे के नाम इस टूर्नामेंट में 18 विकेट हो गए हैं। उन्होंने 7 पारियों में 11 से भी कम की औसत से यह 18 विकेट अपने नाम किये है। उनसे आगे इस टूर्नामेंट केवल दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका रहे हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 21 विकेट प्राप्त किये। सौम्य पांडे ने इस टूर्नामेंट में दो बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन देकर 4 विकेट झटके तो नेपाल के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है। अपने 10 ओवर के स्पेल में सौम्य पांडे ने 41 रन देकर 1 विकेट हासिल किया जोकि हरजस सिंह का रहा था। हरजस सिंह 55 रन बनाकर खेल रहे थे और भारत के लिए अंत में खतरनाक साबित रहते लेकिन पांडे ने उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी।

Quick Links