टीम इंडिया के पूर्व दिगाज ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को टीम इंडिया (Indian Mens Cricket Team) की पुरुष क्रिकेट टीम की चयन समिति का अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी है। साथ ही युवराज ने भरोसा जताया है कि अगरकर टीम इंडिया के भविष्य को बेहतर बनाने में प्रभावशाली भूमिका निभाएंगे।
बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने इस पद के लिए इंटरव्यू आयोजित किए थे जिसकी अध्यक्षता में सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे शामिल थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 4 जुलाई को एक बयान में कहा कि तीन सदस्यीय सीएसी ने सिद्धांतपूर्वक इस पद के लिए अगरकर की सिफारिश की है।
मालूम हो कि चयन समिति के अध्यक्ष का पद फरवरी से रिक्त है। पहले इस पद पर चेतन शर्मा काबिज थे, मगर एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
अगरकर निभाएंगे प्रभावशाली भूमिका– युवराज सिंह
इस चैंपियन ऑलराउंडर ने ट्विटर लिखते हुए अगरकर को चयन समिति अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाइयां दी और उनकी कार्य क्षमता पर भरोसा जताया। युवराज ने कहा,
चयन समिति अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी मिलने पर आपको बधाई, अगरकर। मुझे पूरा भरोसा है कि आप भारतीय टीम के भविष्य को बेहतर तरीके से ढालने में एक प्रभावशाली भूमिका निभाएंगे। आपको शुभकामनाएं दोस्त।
अगरकर की वरिष्ठता के आधार पर पुरुष चयन समिति के अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम की सिफारिश की गई थी, जिसके पीछे उनके एक प्रभावशाली क्रिकेट करियर को माना जा रहा है।
अगर अगरकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 58, वनडे में 288 और टी20 में 3 विकेट अपने नाम किये हैं। एक पूर्व तेज गेंदबाज के रूप में, वह 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित उद्घाटन टी20 विश्व कप में भारत की विजयी टीम का हिस्सा थे। उनके पास अभी भी वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है, जो उन्होंने 21 गेंद में बनाया था।'