भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर में से एक रहे हरभजन के फैंस पूरी दुनिया में लाखों की संख्या में हैं। हरभजन का जन्म 3 जुलाई 1980 को जलंधर में हुआ था। वहीं उनके जन्मदिन पर भारत के पूर्व दिग्गज आलराउंडर और उनके खास दोस्त युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भी उन्हें बधाई दी है। युवराज ने हरभजन के साथ का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए ही युवराज ने हरभजन को जन्मदिन की बधाई दी है।
युवराज ने हरभजन को दी जन्मदिन की बधाई
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में युवराज और हरभजन सिंह एक साथ भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आगे इस वीडियो में हरभजन और युवराज की कई फोटोज भी साथ में नजर आ रही है। इस वीडियो को शेयर कर ही युवराज सिंह ने हरभजन सिंह को उनके 43वें जन्मदिन की बधाई दी है। युवराज ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मेरे दोस्त सिंह इज किंग और मेरे पार्टनर इन क्राइम हरभजन सिंह को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।" युवराज का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस भी आज हरभजन सिंह को उनके बर्थ डे पर बधाई संदेश दे रहे हैं।
आपको बता दें कि हरभजन सिंह का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 417 विकेट, वनडे में 269 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट अपने नाम किए हैं। हरभजन को दुनिया के सबसे सफल स्पिनरों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपन फिरकी के जादू में बड़े-बड़े बैट्समैन को जाल में फंसाया है। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद फिलहाल हरभजन कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। हरभजन सिंह की कमेंट्री भी फैंस को खूब पसंद आती है।