युवराज सिंह के घर आई बड़ी खुशखबरी, सोशल मीडिया पर अपने परिवार को लेकर किया खुलासा

Neeraj
Photo Courtesy: Yuvraj Singh Instagram And Mid-day
Photo Courtesy: Yuvraj Singh Instagram And Mid-day

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, युवी दूसरी बार पिता बने हैं। उनकी पत्नी हेजल कीच (Hazel Keech) ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, जिसका नाम दोनों ने औरा रखा है। युवराज ने सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी और चाहने वाले बधाई दे रहे हैं।

दरअसल, बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में युवी और हेजल अपने दोनों बच्चों को प्लास्टिक बोतल के जरिये दूध पिलाते हुए नजर आ रहे हैं। हेजल ने बेटे को पकड़ रखा है, जबकि नन्हीं बच्ची को युवी ने अपनी गोद में लेकर रखा है। तस्वीर को शेयर करते हुए युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा,

निंद्राहीन रातें और भी आनंदपूर्ण हो गई हैं, क्योंकि हम अपनी छोटी राजकुमारी औरा का स्वागत करते हैं और अपने परिवार को पूरा करते हैं।

वर्ल्ड कप विजेता युवी के इस पोस्ट पर फैंस अपना खूब प्यार बरसा रहे हैं और वे कमेंट के जरिये अपनी शुभकामनाएं इस कपल को दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बेहतरीन सरप्राइज बधाई एवं आशीर्वाद।'

गौरतलब है कि युवराज सिंह ने बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल हेजल कीच को लम्बे समय तक डेट करने के बाद 30 नवंबर, 2016 में शादी रचाई थी। इसके बाद ये जोड़ी 25 जनवरी, 2022 में पहली बार माता-पिता बनी थी। हेजल ने बेटे को जन्म दिया था जिसका नाम दोनों ने ओरियन कीच सिंह है।

वहीं, क्रिकेट की बात करें तो युवराज सिंह ने जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। उन्‍होंने 40 टेस्‍ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्‍व किया था। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 11,778 रन बनाये। इसमें 17 शतक और 71 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। गेंदबाजी में बाएं हाथ के ऑलराउंडर के नाम 148 विकेटें भी दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now