पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और वह जो कुछ भी करते हैं, उससे अपने प्रशंसकों को अपडेट रखते हैं। युवराज अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए वायरल इंस्टाग्राम ट्रेंड्स और डांस चैलेंज में भाग लेना भी पसंद करते हैं। इस बीच बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंस्टाग्राम पर एक और नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें युवराज के साथ उनकी माँ शबनम और भाई जोरावर सिंह भी नजर आये।
इस वीडियो में युवराज, जोरावर और उनकी माँ ने एक फेमस इंस्टाग्राम ट्रेंड को फॉलो किया, जिसमें एक शख्स किसी मजेदार वजह से दूसरे शख्स को घर से बाहर निकाल देता है। सोशल मीडिया के इस फेमस ट्रेंड को फॉलो करते हुए, युवी की माँ ने अपने दोनों बेटों को घर से बाहर निकाल दिया। इसके पीछे युवराज ने वजह बताई कि, 'कुछ नहीं भाई, मम्मी ने सब्जी लेने भेजा था और धनिया की जगह पुदीना ले आए।'
इस वीडियो को शेयर करते हुए, बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में लिखा,
बताओ हमने कुछ गलत किया क्या?
इस वीडियो पर फैंस भी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, युवी पाजी एक बेहतरीन कलाकार भी हैं। एक और यूजर ने लिखा, ये तो गलत बात है सब्जी लाना था।
2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया था युवराज ने संन्यास
युवराज ने भारत के 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 2011 वर्ल्ड कप के वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। युवराज ने भारत के लिए क्रमश: 40 टेस्ट, 301 वनडे और 58 टी20 खेले थे। टेस्ट में युवी के नाम 1900 रन और नौ विकेट है। वहीं, वनडे में उन्होंने 8701 रन बनाए और 111 विकेट चटकाए। टी20 में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1177 रन बनाए और 28 विकेट लिए हैं।