युवराज सिंह ने 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल को खास अंदाज में दी बधाई, शेयर किया स्पेशल वीडियो

(Photo Courtesy: Yuvraj Singh Instagram)
(Photo Courtesy: Yuvraj Singh Instagram)

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाने वाले क्रिस गेल आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) को कई क्रिकेट दिग्गजों और फैंस ने बधाई दी है। इसी लिस्ट में भारत (Team India) के पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का भी नाम है। युवराज ने गेल के जन्मदिन पर एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

युवराज ने खास अंदाज में दी क्रिस गेल को जन्मदिन की बधाई

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज आलराउंडर युवराज सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गेल और उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें सामने आती है। दोनों की एक साथ की हर फोटोज काफी शानदार है। इस वीडियो में क्रिस गेल युवराज सिंह और विराट कोहली के साथ मजेदार डांस करते हुए भी दिखते हैं।

युवराज सिंह ने यह वीडियो शेयर करते हुए खास कैप्शन भी लिखा है। युवराज ने लिखा कि ‘मेरे भाई क्रिस गेल को जन्मदिन की बहुत सारी बधाई और प्यार। आप यह तय करें कि आज रात आप जमैका को लाल रंग से रंग देंगे।’ युवराज ने गेल के जन्मदिन पर जो खास वीडियो शेयर किया है वह फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि क्रिस गेल वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने बल्ले से तहलका मचाया है। क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए 298 वनडे, 103 टेस्ट और 79 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान वनडे में उनके बल्ले से 10425 रन, टेस्ट में 7214 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1899 रन बनाए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा गेल लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं। गेल को उनके धमाकेदार बल्लेबाजी के अलावा उनके मजाकिया अंदाज के लिए भी पूरे दुनिया में जाना जाता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now