टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भरोसा जताया कि इंग्लैंड में रोहित शर्मा शानदार प्रदर्शन करेंगे। टीम इंडिया सबसे पहले 18 जून को साउथैम्प्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में केवल एक टेस्ट मैच (2014) खेला है और उसमें भी वह मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने आए थे। इंग्लैंड में अनुभव की कमी के बावजूद चहल को विश्वास है कि अगर रोहित शर्मा की आंखें जमी तो वह ओपनर के रूप में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
युजवेंद्र चहल ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में कहा, 'रोहित शर्मा की बल्लेबाजी एकदम अलग स्तर पर है। मैं उन्हें बल्लेबाजी करते देखने का आनंद उठाता हूं। टेस्ट ओपनर के रूप में यह उनका पहला इंग्लैंड दौरा होगा। अगर वो पहले 10-12 टिक गए, तो फिर निश्चित ही दिग्गज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेंगे। हम देख चुके हैं कि अगर उन्होंने 80-90 गेंदें खेल ली तो फिर वह शतक बनाकर ही दम लेते हैं। अगर हमारे ओपनर्स नई गेंद को संभालने में कामयाब रहे, तो इंग्लैंड के लिए हमारे मिडिल ऑर्डर को जल्दी आउट करना मुश्किल हो जाएगा।'
चहल को विश्वास है कि टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज दोनों जीतेगी। उन्होंने कहा, 'भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतेगा। मध्यम गति के गेंदबाज इंग्लैंड की स्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करते हैं। मगर हमारे स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने घर से बाहर भी प्रभाव बनाया है। चाहे कैसी भी पिच हो, ये लोग विकेट निकालना जानते हैं और बल्लेबाजी भी करते हैं। यह हमारे लिए फायदे की बात है। इंग्लैंड के पास वैसे गुणी स्पिनर्स नहीं है, जैसे हमारे पास हैं।'
इंग्लैंड में रोहित अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएगा: दिनेश लाड
विदेश में टेस्ट ओपनर के रूप में रोहित शर्मा की काबिलियत पर सवाल भी खड़े हुए हैं। हिटमैन के कोच दिनेश लाड को भरोसा है कि इंग्लैंड में रोहित शर्मा चुनौतियों के सामने सफल रहेंगे। विदेशी जमीन पर 20 टेस्ट में रोहित शर्मा ने 27 की औसत से 945 रन ही बनाए हैं।
इंडिया टीवी से बातचीत करते हुए लाड ने कहा कि रोहित शर्मा में विश्वास है कि वह इंग्लैंड में सफल होंगे। उन्होंने कहा, 'सिर्फ रोहित ही नहीं, लेकिन इंग्लिश परिस्थितियों में ड्यूक गेंद का सामना करने में सभी भारतीय बल्लेबाजों को कुछ दिक्कत होगी। हालांकि, एक बार रोहित शर्मा के क्रीज पर पैर जम गए, तो फिर उन्हें आउट करना बहुत मुश्किल है।'
लाड ने आगे कहा, 'रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड में भी उन पर शीर्ष क्रम पर भरोसा किया गया और मुझे भरोसा है कि वह अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाएंगे। मुझे उम्मीद है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में रोहित दमदार प्रदर्शन करेंगे।'
34 साल के रोहित शर्मा ने अब 38 टेस्ट खेले और 46.69 की औसत के साथ 2615 रन बनाए। इसमें सात शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं।