'राहुल द्रविड़ से हुई बातचीत, इस सीरीज में आप ज्‍यादा विश्‍वास वाले युजी को देखेंगे'

 युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया कि श्रीलंका दौरे पर हेड कोच बने राहुल द्रविड़ से उनकी बातचीत हुई। चहल ने कहा कि द्रविड़ ने उनसे दौरे पर युवाओं का मार्गदर्शन करने की बात कही है।

भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर 6 अनकैप्‍ड खिलाड़‍ियों के साथ गई है। 54 वनडे और 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले चहल श्रीलंका में गई भारतीय टीम के कप्‍तान शिखर धवन, उप-कप्‍तान भुवनेश्‍वर कुमार और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ सबसे सीनियर खिलाड़‍ियों में से एक हैं।

चहल ने कहा, 'द्रविड़ ने कहा कि जो करना चाहते हो वो करो, जो भी कर रहे हो, उस पर ध्‍यान रखो। द्रविड़ ने मुझसे कहा कि आप सीनियर हैं और टीम में युवाओं का मार्गदर्शन करने की जरूरत है। उन्‍होंने साथ ही कहा कि मेरे लिए यह सीरीज महत्‍वपूर्ण है और मैं इसी पर ध्‍यान दे रहा हूं।'

कोविड-19 महामारी की शुरूआत के बाद से चहल के फॉर्म में गिरावट आई है। लेग स्पिनर का आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा है। चहल को इस साल इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। टी20 सीरीज में भी उनका प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा था और उन्‍होंने 3 मैचों में 119 रन खर्च किए थे। इसके बाद आखिरी के दो मैचों में उन्‍हें बाहर बैठाया गया।

हालांकि, चहल ने कहा कि उन्‍होंने कुछ गेंदबाजी मिश्रण पर काम किया है और श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीमित ओवर सीरीज के लिए वह विश्‍वास से भरे हैं।

चहल ने कहा, 'मैंने कुछ मिश्रण किए हैं और मैं उसी पर ध्‍यान दे रहा हूं। अन्‍य गेंदों का उपयोग नहीं कर रहा हूं। आप इस सीरीज में ज्‍यादा विश्‍वास वाले युजी को देखेंगे। मैंने अपने एंगल्‍स पर काम किया और ज्‍यादा गेंदबाजी करने की कोशिश की।'

यह सीरीज मेरे लिए काफी महत्‍वपूर्ण: चहल

चहल ने आगे कहा, 'मेरे प्रदर्शन के बारे में बात करूं तो मुझे नहीं लगता कि मेरे फॉर्म में गिरावट आई है या कुछ। आप हर मैच में प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं। मैंने अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास किया। यह सीरीज मेरे लिए काफी महत्‍वपूर्ण है।'

लेग स्पिनर ने आगे कहा, 'मैंने लगातार गेंदबाजी कोच से बातचीत की। अब विश्‍वास है। मेरा इस पल पूरा ध्‍यान श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर लगा है। पिछले साल से कम क्रिकेट खेली है, लेकिन हमारे हाथ में कुछ नहीं है। जो भी सीरीज मिले, उसमें हमें प्रदर्शन करना है। इसके बाद मेरा ध्‍यान आईपीएल और फिर टी20 विश्‍व कप पर होगा।'

भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरूआत 13 जुलाई से होगी।

Quick Links