युजवेंद्र चहल ने जोस बटलर के रूप में बल्लेबाजी करते हुए ठोका शतक, राजस्थान रॉयल्स ने दोनों खिलाड़ियों की दी बधाई 

Neeraj
जोस बटलर और युजवेंद्र चहल (Pic: IPL)
जोस बटलर और युजवेंद्र चहल (Pic: IPL)

आईपीएल (IPL 2024) विश्व की सबसे कामयाब और महंगी टी20 लीग है, जिसके अब तक 16 सफल सीजन खेले जा चुके हैं। 22 मार्च से आईपीएल के आगामी सीजन के आगाज होने की उम्मीद है। फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी 17वें सीजन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) क्रिकेट 24 पर आईपीएल से जुड़ी गेम खेलते नजर आये, जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा भी किया।

बता दें कि चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हैं। उनकी टीम के बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ काफी गहरी दोस्ती है। खासकर इंग्लैंड के लिमिटेड ओवरों के कप्तान जोस बटलर के साथ। दोनों अक्सर साथ में मस्ती-मजाक करते हुए नजर आते हैं।

मंगलवार को युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की, जिसमें वो टीवी पर गेम खेलते हुए नजर आये। इस दौरान उन्होंने क्रिकेट 24 पर आईपीएल गेम खेलते हुए जोस बटलर को अपना खिलाड़ी चुना था और शतक बनाया। उनके इस स्क्रीनशॉट को राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और अपने दोनों खिलाड़ियों को कैप्शन में हँसते हुए इमोजी के साथ बधाई दी।

आप भी देखें यह तस्वीर:

वहीं, क्रिकेट की बात करें तो जोस बटलर पिछले दिनों SA20 लीग में खेलते हुए नजर आये थे, जिसमें उन्होंने पार्ल रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया था। टूर्नामेंट में उन्होंने 11 मैचों में 40.80 की औसत से 408 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले और 70* उनका उच्चतम स्कोर रहा। वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।

दूसरी तरफ युजवेंद्र चहल इन दिनों एक्शन से दूर हैं। वो आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आये थे। पूरी उम्मीद है कि चहल अब आईपीएल 2024 के जरिये फिर से मैदान पर वापसी करेंगे।

Quick Links