'कुलचा' ने साथ मिलकर किया अभ्यास, वेस्टइंडीज दौरे से पहले चहल और कुलदीप मस्ती करते आये नजर 

Neeraj
Photo Courtesy: Yuzvendra Chahal Twitter
Photo Courtesy: Yuzvendra Chahal Twitter

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वर्तमान समय में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दो प्रमुख स्पिनर हैं। पिछले कुछ वर्षों में सीमित ओवरों के फॉर्मेट में इन दोनों ने अपनी उपयोगिता साबित की है। यह जोड़ी साथ में मिलकर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए जानी जाती है। चहल और कुलदीप अब वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ वनडे सीरीज में फिर एक बार साथ में खेलते हुए आएंगे। दोनों स्पिनरों को वनडे टीम में जगह मिली है। 'कुलचा' ने आगामी दौरे के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है जिसकी तस्वीरें चहल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

दरअसल, जुलाई के महीने में भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। दौरे का आगाज दो टेस्ट मैचों की सीरीज से होगा और उसके बाद वनडे सीरीज खेली जानी है। वहीं, सबसे आखिरी में पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा। टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा हो चुकी है। चहल और कुलदीप वनडे सीरीज में अपनी फिरकी का जादू दिखाने को तैयार हैं। इसके लिए दोनों स्पिनर बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी तैयारियों में जुट गए हैं।

29 जून, गुरुवार को चहल ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें शेयर की जिसमें वो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप के साथ दिख रहे हैं। इस दौरान 'कुलचा' आपस में मस्ती करते हुए नजर आये। पोस्ट के कैप्शन में चहल ने लिखा,

मेरे छोटे भाई के साथ ट्रेनिंग के बाद के कुछ मस्ती वाले दृश्य।

गौतलब है कि भारत का ये दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा, जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को केंसिंगटन ओवल में खेला जाना है। इसके बाद 29 जुलाई को दूसरा और 1 अगस्त को तीसरा मैच खेला जायेगा। टी20 सीरीज के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन पूरी उम्मीद है कि चहल-कुलदीप स्क्वाड में जगह बनाने में सफल रहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now