PCB समिति के नए मुख्या बने जाका अशरफ, पूर्व पाकिस्तान बल्लेबाज को भी मिली जगह

New Zealand v Pakistan - Twenty20 Cup Semi Final
New Zealand v Pakistan - Twenty20 Cup Semi Final

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की चुनाव प्रक्रिया में रुकावट आ रही है लेकिन इस सब से निपटने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने चार महीने की अवधि के लिए जाका अशरफ की अध्यक्षता में एक नई दस सदस्यीय प्रबंधन समिति को मंजूरी दे दी है। विभिन्न अदालतों में चल रहे कानूनी विवादों को हल करने के लिए इस समिति का गठन किया गया है। इस समिति में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास को भी जगह दी गई है।

Ad

बोर्ड के अगले अध्यक्ष के लिए पीसीबी चुनाव 27 जून को होने वाले थे, लेकिन गवर्निंग बोर्ड की संरचना को चुनौती देने वाली देश के विभिन्न उच्च न्यायालयों में पूर्व प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा दायर कई रिट याचिकाओं के कारण उन्हें अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। बलोचिस्तान हाई कोर्ट ने दूसरे पक्ष को बिना सुने ही स्थगन आदेश जारी कर दिया था और सुनवाई 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी, जिससे पीसीबी के कामकाज में बड़ी हलचल मच गई थी।

पीसीबी के बोर्ड में दस सदस्यों को शामिल किया गया है जिसमें चार क्षेत्रीय प्रतिनिधि, चार सेवाओं के प्रतिनिधि और प्रधानमंत्री द्वारा नामित किये गए दो सदस्य होंगे। ये सभी सदस्य अगले अध्यक्ष को बनाने के लिए मतदान करेंगे। ऐतिहासिक रूप से प्रधानमंत्री की नियुक्ति से पीसीबी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मदद से तीन साल के कार्यकाल के लिए अध्यक्ष बनता है, और इस समय सबसे पसंदीदा जाका अशरफ, अध्यक्ष बनने के लिए पूरी तरह तैयार थे।

पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी के अगले पीसीबी चेयरमैन बनने की दौड़ से बाहर होने के बाद कानूनी मुद्दे शुरू हुए थे। जैसे ही उन्होंने अशरफ के लिए सत्ता संभालने का रास्ता बनाया, तो सेठी के कई सहयोगी, जो उनकी अंतरिम व्यवस्था का हिस्सा थे। उन्होंने मिलकर रिट याचिका दायर करने के लिए अदालत का रुख किया, जिससे एक कानूनी विवाद पैदा हो गया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications