पाकिस्तान के इन दो खिलाड़ियों की होगी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एंट्री, जाका अशरफ ने दिया सुझाव

(Photo Courtesy: PCB Twitter)
(Photo Courtesy: PCB Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के आगाज से पहले बुधवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों से समझौते के बाद तीन साल के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था। पीसीबी द्वारा जारी किया गया यह कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई 2023 से 30 जून 2026 तक चलेगा। पीसीबी ने 25 खिलाड़ियों को 4 कैटेगरी में रखा है। हालांकि इनमें कुछ खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है जिसपर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जाका अशरफ (Zaka Ashraf) ने बड़ा बयान दिया है।

दो खिलाड़ियों को मिलेगी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह

पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा जारी सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट के लिस्ट में टेस्ट स्पिनर नौमान अली और अबरार अहमद का नाम शामिल नहीं था। वहीं इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को डी कैटेगरी में जगह दी गई थी। इन्हीं बातों पर पाकिस्तान के एक लोकल न्यूज चैनल से बात करते हुए पीसीबी चीफ जाका अशरफ ने कहा कि, ‘योग्य खिलाड़ियों को बिल्कुल मान्यता मिलेगी और उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जाएगा। मुझे जानकारी हुई है कि कुछ खिलाड़ियों को इसमें जगह नहीं मिली है और उन्होंने इसके लिए शिकायत भी की है। अगर सरफराज या किसी के साथ नाइंसाफी हुई है तो उसमें सुधार किया जाएगा।’

जाका अशरफ ने आगे कहा कि, 'चयन समिति और टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों की सूची निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार थे, जिन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अलावा मैच फीस में भी बढ़ोतरी की है। पीसीबी ने टेस्ट के लिए 50 फीसदी, वनडे के लिए 25 फीसदी और टी20 इंटरनेशनल के लिए 12.5 फीसदी मैच फीस की बढोतरी की है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी

कैटेगरी ए: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी।

कैटेगरी बी: फखर जमान, हारिस राउफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह और शादाब खान।

कैटेगरी सी: इमाद वसीम और अब्दुल्लाह शफीक।

कैटेगरी डी: फहीम अशरफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, सैम अयूब, सलमान अली आघा, सरफराज अहमद, सौद शकील, शाहनवाज दाहानी, शान मसूद, उसामा मीर और जमान खान।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications