T20 World Cup : जिम्बाब्वे के कप्तान वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से बाहर, बड़ी वजह आई सामने

Rahul
West Indies v Zimbabwe - 2015 ICC Cricket World Cup
क्रेग एर्विन के स्थान पर रेगिस चकाब्वा ने टीम की कमान संभाली है

T20 World Cup 2022 में चल रहे पहले राउंड के आज के दूसरे मुकाबले (WI vs ZIM) से जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के कप्तान क्रेग एर्विन (Craig Ervine) बाहर हो गए हैं। क्रेग एर्विन को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले इस अहम मुकाबले से पहले अस्थमा का अटैक आया है, जिसके चलते वह इस मैच में शिरकत नहीं कर पाए। उनके स्थान पर रेगिस चकाब्वा ने टीम की कमान संभाली है। जबकि टोनी मुनयोंगा को टीम में शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इस अहम खबर की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये भी प्रदान की है।

जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी गई कि, 'दमा का हल्का दौरा पड़ने के बाद कप्तान क्रेग एर्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 विश्व कप मैच से बाहर बैठे हैं।' क्रेग एर्विन के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज रेगिस चकाब्वा को टीम का कप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे ने अपने पहले मुकाबले में आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी और वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मुकाबले में यदि टीम जीत हासिल कर लेती है, तो सुपर 12 में जाने का अवसर बढ़ जाएगा।

जिम्बाब्वे ने पहले ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड को दी पटखनी

जिम्बाब्वे ने इस टी20 विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ की थी। क्रेग एर्विन की कप्तानी में टीम ने आयरलैंड को 31 रनों से मात दी, जिसमें सिकंदर रजा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। उन्होंने बल्ले के साथ 82 रनों की अहम पारी खेली तो गेंदबाजी में एक विकेट भी अपने नाम किया। जबकि कप्तान क्रेग एर्विन केवल 9 रनों का योगदान दे पाए। आज विंडीज के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बाद जिम्बाब्वे का आखिरी ग्रुप मैच स्कॉटलैंड के साथ 21 अक्टूबर को खेला जायेगा। आपको बता दें कि पहले मैच में आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ जिम्बाब्वे शानदार नेट रन रेट की मदद से पहले स्थान पर बनी हुई है।

Quick Links