निकोलस पूरन ने की छक्कों की बरसात, सुनील नरेन ने गेंद और बल्ले से मचाया धमाल 

Neeraj
Photo Credit: X@CPL Snapshots
Photo Credit: X@CPL Snapshots

St Kitts and Nevis Patriots vs Trinbago Knight Riders CPL 2024: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का तीसरा मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और ट्रिबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जिसमें किरोन पोलार्ड की टीम ने शानदार जीत हासिल की। ट्रिबागो नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 250/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 206/8 का ही स्कोर बना पाई। नाइट राइडर्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन को (43 गेंद पर 97) प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

निकोलस पूरन ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के गेंदबाजों को जमकर धोया

इस मुकाबले में ट्रिबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी शुरुआत अच्छी रही। जेसन रॉय (6) और सुनील नरेन (38) ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद 51 के स्कोर तक दोनों बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट चुके थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने आते ही सेंट किट्स के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। इस दौरान शैकेर पैरिस (18) के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा।

फिर केसी कार्टी मैदान पर उतरे और उन्होंने पूरन के साथ मिलकर तेज गति से रन बनाना शुरू कर दिया। पूरन ने घातक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंद में 97 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। कार्टी ने 35 गेंदों में नाबाद 73 रन बनाए और पोलार्ड 7 पर नाबाद लौटे। सेंट किट्स की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने तीन विकेट हासिल किए।

ट्रिबागो नाइट राइडर्स ने आसानी से दर्ज की जीत

टारगेट का पीछा करते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 18 के स्कोर तक अपने दो प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। कप्तान आंद्रे फ्लेचर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और काइल मेयर्स सिर्फ 6 रन बना पाए। इसके बाद एविन लुईस और मिकाइल लुइस ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े।

लुईस 23 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लुइस ने 38 गेंदों पर 56 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। 142 तक सेंट किट्स के 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद उसके मैच जीतने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो चुकी थी। स्मिथ ने 13, ड्रैक्स ने 12 और रयान जॉन (25*) रन बनाए। सुनील नरेन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now