वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टीम इंडिया के बेंच स्ट्रेंथ को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Nitesh
West Indies v England - T20 International Series Second T20I
West Indies v England - T20 International Series Second T20I

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले उनके बेंच स्ट्रेंथ को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। निकोलस पूरन के मुताबिक भारत के पास कई ऐसे प्लेयर हैं जो आकर मैच जिता सकते हैं।

भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। वनडे मुकाबले 22, 24 और 27 जुलाई को त्रिनिदाद में खेले जाएंगे। इसके बाद पहला टी20 मैच नवनिर्मित ब्रायन चार्ल्स लारा स्टेडियम में 29 जुलाई को खेला जाएगा। अगले दो टी20 1 और 2 अगस्त को सेंट किट्स एंड नेविस के वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। अंतिम दो टी20 मुकाबले 6 और 7 अगस्त को फ्लोरिडा में खेले जाने हैं। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुल 18 खिलाड़ी शामिल किये गए हैं। रोहित शर्मा कप्तान होंगे।

भारतीय टीम के पास कई सारे मैच विनर्स हैं - निकोलस पूरन

सीरीज की शुरूआत से पहले वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने इंडियन टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा 'भारत के पास कई सारे ऐसे प्लेयर हैं जो आकर अपना काम कर सकते हैं। उनके पास गेंद और बल्ले दोनों से मैच विनर मौजूद हैं। हम उनको फ्लोरिडा में चुनौती पेश करेंगे। इससे पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को एक मैसेज जाएगा। एक टीम के तौर पर हमारे लिए भी ये काफी शानदार होगा।'

वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी शामिल हैं। निकोलस पूरन ने कहा 'हम वनडे के लिए सही माइंडसेट की तलाश कर रहे हैं। एक बार वो मिलने पर हमारी टीम अच्छी हो जाएगी। हम अभी अलग-अलग फॉर्मेट के लिए टेंपलेट सेट करना चाह रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now