Nicholas Pooran Meets Sanjiv Goenka: आईपीएल के 18वें सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की सुविधा मिली है। कई फ्रेंचाइजी सिर्फ 5 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने के मूड में लग रही हैं। इन फ्रेंचाइजी में लखनऊ सुपर जायंट्स का भी नाम शामिल है। इस बीच निकोलस पूरन और LSG फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका के बीच कोलकाता में खास मुलाकात हुई। इस मुलाकात के दौरान पूरन और फ्रेंचाइजी के बीच एक अहम डील हुई।
निकोलस पूरन ने LSG के साथ साइन की डील
क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें, तो पूरन मंगलवार को आरपीएसजी ग्रुप के कोलकाता ऑफिस में मालिक संजीव गोयनका से मिलने गए थे। वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए हामी भर दी है और उन्होंने डील भी साइन की है।
बता दें कि पूरन फ्रेंचाइजी के पहले रिटेंशन होंगे और फ्रेंचाइजी को उन्हें अपने साथ बनाए रखने के लिए 18 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे। पूरन को फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में 16 करोड़ रूपये की मोटी रकम में रिटेन किया था। इस बार बाएं हाथ के इस बल्लेबाज की सैलरी में दो करोड़ की बढ़ोतरी होगी।
एलएसजी के एक अधिकारी ने इस कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बताते हुए कहा, "पूरन एलएसजी के प्रति प्रतिबद्ध हैं, उनमें जीतने की मानसिकता है, वे गहराई से सोचते हैं। सबसे खास बात वो बल्लेबाजी क्रम और किसी भी मैच की स्थिति के अनुकूल ढलने में सक्षम हैं।"
पूरन जब से LSG का हिस्सा बने हैं, उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। IPL 2024 में उन्होंने 499 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 178 से ऊपर का रहा था। पूरन काफी खतरनाक किस्म के बल्लेबाज हैं और उनका हालिया फॉर्म काफी जबरदस्त रहा है।
फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान केएल राहुल को इस बार रिटेन करने का फैसला नहीं लिया है। उनका स्ट्राइक रेट सबसे बड़ी समस्या रहा है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी पूरन के अलावा कैप्ड खिलाड़ियों में मयंक यादव और रवि बिश्नोई को रिटेन करेगी। वहीं, अनकैप्ड खिलाडियों में मोहसिन खान और आयुष बदोनी को अपने साथ बरकरार रखेगी।