IPL 2025 RTM retention: इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आगामी सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिटेन करने की माथापच्ची में लगी हुई हैं। 31 अक्टूबर तक टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर देनी है। इस बार टीमों को अधिकतम छह खिलाड़ी रिटेन करने का विकल्प दिया गया है। इसी वजह से उन्हें कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज भी करना पड़ सकता है।
हालांकि, कुछ टीमें राइट टू मैच (RTM) कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें वापस हासिल करने का प्रयास करना चाहेंगी लेकिन उन्हें इसके लिए बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल काफी महंगा साबित हो सकता है।
3. फिल साल्ट
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट के लिए पिछला आइपीएल सीजन अच्छा रहा था। 12 मैचों में उन्होंने 180 से अधिक की स्ट्राइक-रेट से 435 रन बनाए थे। सुनील नरेन के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी काफी विस्फोटक रही थी। हालांकि, उनके रिटेन होने की संभावना थोड़ी कम दिख रही है। KKR के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन रिटेंशन के विकल्प हो सकते हैं।
हालांकि, अय्यर के नीलामी में जाने की रिपोर्ट्स खूब चल रही हैं। ऐसे में यदि अय्यर नीलामी में जाते हैं और KKR के पास एक RTM बचता है तो उसे साल्ट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। नीलामी में साल्ट के पीछे कई टीमें पड़ सकती हैं, इसी वजह से KKR के लिए RTM का इस्तेमाल महंगा हो सकता है।
2. समीर रिजवी
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले सीजन अनकैप्ड समीर रिजवी को आठ करोड़ से अधिक की कीमत में खरीदा था। हालांकि, इस सीजन के लिए उनका रिटेन हो पाना मुश्किल लग रहा है। दरअसल एमएस धोनी भी इस बार अनकैप्ड खिलाड़ी होंगे और CSK उन्हें जरूर रिटेन करेगी। इसके अलावा कप्तान रुतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, रचिन रवींद्र और मथीशा पथिराना को भी रिटेन किया जा सकता है।
नीलामी में दीपक चाहर और रिजवी में से किसी एक को वापस लाने का प्लान RTM से हो सकता है। चाहर का हालिया प्रदर्शन देखकर उनके लिए बहुत अधिक बड़ी बोली लगने की उम्मीद नहीं दिख रही है। हालांकि, रिजवी के लिए बड़ी बोली लग सकती है।
1. इशान किशन
इशान किशन को मुंबई इंडियंस पहले भी 15 करोड़ से ऊपर की कीमत में ले चुकी है। इस बार भी वे किशन के लिए बड़ी कीमत चुका सकते हैं। मुंबई के पास कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसके कारण ईशान को रिटेन किए जाने की उम्मीद बेहद कम है। ऐसे में किशन को नीलामी में भेजा ही जाएगा। मुंबई नीलामी में किशन को वापस साइन करने का दांव खेल सकती है लेकिन इसके लिए उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।