Nicholas Pooran on relation with Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की नीलामी से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कैरेबियाई बल्लेबाज निकोलस पूरन को 21 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया था। नीलामी से पहले पूरन दूसरे सबसे महंगे कीमत में रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ी रहे थे। उस समय यह भी माना जा रहा था कि पूरन LSG के अगले कप्तान बनने की रेस में काफी आगे चल रहे हैं। हालांकि नीलामी में LSG ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए की लीग की रिकॉर्ड कीमत देकर खरीदा और उन्हें अपना कप्तान बना दिया। पूरन जो एक समय काफी आगे चल रहे थे उन्हें अचानक से साइड कर दिया गया। इसके बाद पूरन और पंत के बीच का रिश्ता कैसा है यह हर कोई जानना चाहेगा। पूरन ने अब खुद इस सवाल का जवाब दिया है।
पूरन ने कहा कि LSG की पूरी टीम ऋषभ पंत को सपोर्ट कर रही है चाहे वह मैदान के बाहर की चीज हो या मैदान के अंदर की। पूरन को यह भी लगता है की पंत टीम में नई ऊर्जा लेकर आ रहे हैं।
उन्होंने कहा, मैं एक खुली किताब हूं। ऋषभ को पता है कि वह कभी भी मेरे पास आ सकता है और उसके साथ मैं भी यह कर सकता हूं। हमारा रिश्ता काफी मजबूत है और बातचीत कभी समस्या वाली चीज नहीं रही। उन्हें मेरा पूरा सपोर्ट है और विदेशी खिलाड़ियों में मिलर जैसे अनुभवी के मौजूद होने से हम सभी मिलकर LSG को सफलता की ओर ले जाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में पंत को बहुत अधिक सफलता तो नहीं मिली लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक अच्छा कप्तान माना जाता रहा है। LSG की टीम में युवा खिलाड़ियों की संख्या अधिक है जिन्हें पंत की कप्तानी में खेलते हुए मजा आ सकता है। LSG ने अपने पहले दो सीजन में लगातार प्लेऑफ में जगह बनाई थी लेकिन तीसरी सीजन में प्लेऑफ में नहीं जा पाए थे। पंत को कप्तान बनाने के पीछे टीम मैनेजमेंट का एक लक्ष्य तो साफ दिखाई देता है की पंत के रूप में उन्हें लंबे समय के लिए एक स्थाई कप्तान मिल चुका है।