MI Emirates vs DC: अबू धाबी में खेले गए इंटरनेशनल टी20 लीग 2025 के चौथे मैच में एमआई अमीरात और दुबई कैपिटल्स के बीच टक्कर हुई। इस मैच में एमआई की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और डीसी को 26 रन से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की, वहीं दुबई कैपिटल्स को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए एमआई अमीरात ने 20 ओवर में 187/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दुबई कैपिटल्स पूरे ओवर खेलकर 161/6 का ही स्कोर बना पाई। एमआई अमीरात के बल्लेबाज टॉम बैंटन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉम बैंटन और निकोलस पूरन ने बल्ले से दिखाया दम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई अमीरात की शुरुआत खास नहीं रही और ओपनर कुसल परेरा 5 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। मुहम्मद वसीम भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 12 गेंदों में 18 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद, टॉम बैंटन और कप्तान निकोलस पूरन ने मोर्चा संभाला। इन दोनों ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 109 रन जोड़े। पूरन ने अर्धशतक जमाया और 29 गेंदों में दो चौके व छह छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली। बैंटन अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे और उनके बल्ले से 52 गेंदों में 74 रन आए। कीरोन पोलार्ड खास कमाल नहीं दिखा पाए और 19 गेंदों का सामना करने के बावजूद सिर्फ 22 रन ही बना पाए। इसी वजह से टीम 200 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। दुबई कैपिटल्स की तरफ से गुलबदीन नैब ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए।
शाई होप को नहीं मिला अन्य बल्लेबाजों का साथ
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुबई कैपिटल्स को शाई होप ने बेन डंक के साथ मिलकर 54 रनों की शुरुआत दिलाई, जिसमें डंक के बल्ले से सिर्फ 10 रन आए। इसके बाद, होप ने ब्रेंडन मैकमुलेन (16) के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। होप एक छोर से रन बनाते रहे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का ज्यादा साथ नहीं मिला, नतीजन उनकी 59 गेंदों में 101 रनों की पारी के बावजूद दुबई की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। एमआई अमीरात की तरफ से फजलहक फारूकी और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए।