Abu Dhabi T10 League Final Match Report: अबू धाबी टी10 लीग का फाइनल मुकाबला सोमवार को डेक्कन ग्लेडिएटर्स और मॉरिसविले सैम्प आर्मी के बीच खेला गया, जिसमें निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम विजेता बनी। डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की और तीसरी बार चैंपियन बनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैम्प आर्मी ने पूरे ओवर खेलने के बाद 104/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में डेक्कन ने इस टारगेट को महज 6.5 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
फाफ डू प्लेसी ने की कमाल की बल्लेबाजी
डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए सैम्प आर्मी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम को पहला झटका 21 के स्कोर पर लगा। शारजील खान सिर्फ पांच रन बनाकर चलते बने। हालांकि, फाफ डू प्लेसी ने अपनी पारी जारी रखी और 23 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनके अलावा एंड्रीज गौस ने नौ गेंदों पर ताबड़तोड़ 21 रन बनाए। करीम जानत ने 8 गेंदों में 16 रन की अहम पारी खेली। इन पारियों की मदद से सैम्प आर्मी पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 104 रन बनाने में कामयाब रही। डेक्कन की रिचर्ड ग्लीसन ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके।
टॉम कोहलर-कैडमोर ने सैम्प आर्मी के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई
टारगेट का पीछा करते हुए डेक्कन के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। टॉम कोहलर-कैडमोर और निकोलस पूरन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 51 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। चौथे ओवर की शुरुआत में पूरन 10 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी पारी में एक चौका और तीन छक्के शामिल रहे। इसके बाद राइली रूसो तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 5 गेंदों में 12 रन बनाए। आमिर हमजा ने उनका विकेट चटकाया।
चार नंबर पर जोस बटलर बल्लेबाजी करने उतरे, जिन्होंने कोहलर-कैडमोर का बखूबी साथ निभाया। कोहलर-कैडमोर ने 21 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाए। उनके बल्ले से पांच चौके और चार छक्के निकले। वहीं, बटलर ने 5 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाए। डेक्कन ने महज 6.5 ओवरों में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर टारगेट को हासिल कर लिया।